राजधानी की बाजारों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ना तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है और ना ही दुकानदार और ग्राहक मास्क लगा रहे हैं। ऐसी लापरवाही के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है। …
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ना तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है और ना ही दुकानदार और ग्राहक मास्क लगा रहे हैं। ऐसी लापरवाही के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के साथ बिना मास्क के ग्राहकों को सामान ना देने की व्यापारियों से अपील की थी।
इसके उलट राजधानी के बाजारों में भीड़भाड़ के बीच खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। संक्रमण की परवाह ना करते हुए दुकानदार और ग्राहक एहतियात नहीं बरत रहे हैं। ग्राहकों को बिना मास्क के ही दुकानों में प्रवेश ही नहीं सामान भी बेच रहे हैं। यहां तक कि बाजारों में दुकानदार और ग्राहक मास्क भी नहीं लगा रहे हैं।
अमीनाबाद, नजीराबाद, चौक, ठाकुरगंज, नाका, लाटूस रोड, आलमबाग, इंदिरा नगर, गोमती नगर, अलीगंज, हजरतगंज, डालीगंज, डंडहिया आदि बाजारों में शाम को भीड़ के बीच लोग दो गज दूरी का पालन करना भी भूल गए हैं। दुकानों पर थर्मल स्कैनर और सेनेटाइजर के भी इंतजाम नहीं हैं। ऐसी लापरवाही से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारी पड़ सकती है और संक्रमण से बचाव के सरकार के प्रयासों पर भी पानी फिर सकता है।
पूर्वांचल में बढ़ रहा कोरोना संकट, लोग बोले, चुनाव टालना श्रेयस्कर
नये वैरिएंट के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण का दायरा उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भी तेजी से पैर पसार रहा है। इसके मद्देनजर गोरखपुर मंडल में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने जनहित का हवाला देकर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव टालने को श्रेयस्कर बताया है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- पूर्वांचल में बढ़ रहा कोरोना संकट, लोग बोले, चुनाव टालना श्रेयस्कर