अयोध्या: रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। प्रदेश में रियल एस्टेट कम्पनियों की ओर से लाखों लोगों की मेहनत की कमाई डकार जाने वालों के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को यहां जमकर प्रदर्शन किया। तहसील से निकल रोडवेज बस स्टाप के पास पहुंचे कांग्रेसियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई जिला कांग्रेस कमेटी …
अयोध्या। प्रदेश में रियल एस्टेट कम्पनियों की ओर से लाखों लोगों की मेहनत की कमाई डकार जाने वालों के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को यहां जमकर प्रदर्शन किया। तहसील से निकल रोडवेज बस स्टाप के पास पहुंचे कांग्रेसियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की।
अखिलेश ने कहा कि निजी कम्पनी सहारा और पल्स आदि ने लाखों लोगों की गाढ़े पसीने की कमाई आरडी, एफडी और अन्य योजनाओं में जमा कराई। अब निवेशक अपना पैसा पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। सरकार के पास भी इससे जुड़ा कोई डाटा नहीं है जिससे निवेशकों के डूबे धन की जानकारी हो सके।
ज्ञापन में कहा गया है कि सहारा कम्पनी ने दो कम्पनियों के जरिए करीब 2.25 करोड़ जुटाए, जिसका कोई रिकार्ड नहीं है। सेबी की जांच में कई निवेशक फर्जी पाए गए। गरीब और सामान्य वर्ग के लोग अब अपने पैसे के लिए चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वहीं बारह लाख कर्मचारी भी प्रभावित हैं। इसके अलावा पल्स कम्पनी ने रियल एस्टेट के तहत धन उगाही की। सेबी का भी आरोप है कि आरडी और एफडी के नाम पर अवैध पैसा ले रहे हैं।
ज्ञापन में प्रभावित लोगों को सूचीबद्ध कर उनका पैसा दिलाने और कम्पनियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। प्रदर्शन में वेद सिंह कमल, विजय पांडेय, राहुल मौर्य, शिवम पांडेय, लाल मोहम्मद, रीता मौर्य, अब्दुल हकीम, आशीष गुप्ता, राजकुमार तिवारी, राम चरित वर्मा, आलोक कुमार और नरेश मौर्या प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि में मनाया गया प्रभु का 73वां प्राकट्योत्सव, कल होगी परिक्रमा