बरेली: कोरोना का खौफ, ओपीडी में बढ़े मरीज

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान की दस्तक के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीज सुबह से ही बड़ी संख्या में ओपीडी में पहुंच रहे हैं। सोमवार को ओपीडी में रिकॉर्ड 1854 मरीज पहुंचे। इनमें सबसे अधिक मरीज बुखार और पेट संबंधी बीमारियों के सामने …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान की दस्तक के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीज सुबह से ही बड़ी संख्या में ओपीडी में पहुंच रहे हैं। सोमवार को ओपीडी में रिकॉर्ड 1854 मरीज पहुंचे। इनमें सबसे अधिक मरीज बुखार और पेट संबंधी बीमारियों के सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर मरीजों में नजर आ रहा है। सामान्य बुखार होने पर भी मरीज इसे कोरोना का लक्षण समझ रहे हैं। परामर्श के दौरान ऐसे तमाम मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि मरीजों को कोरोना से सतर्क रहने की हिदायत भी दी जा रही है।
बिना मास्क के नहीं मिला प्रवेश
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ओपीडी में बिना मास्क लगाकर आने वाले मरीजों को स्टाफ ने ओपीडी में प्रवेश नहीं करने दिया। जिस पर कई बार स्टाफ से लोगों की तीखी नोकझोंक भी हुई। जिला अस्पताल के हृदय रोग वार्ड में बुखार की हेल्प डेस्क बनाई गई है। कोरोना की दस्तक के बाद से ही इस डेस्क को बनाया गया है। हेल्प डेस्क पर भी जानकारी लेने वाले मरीजों की संख्या अधिक बढ़ी है।
वर्जन- ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है, हालांकि मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं और संसाधन मौजूद हैं। वहीं बिना मास्क लगाकर आने वाले मरीजों का ओपीडी में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। निगरानी को टीमें भी लगाई गईं हैं। –डॉ. सुबोध शर्मा, अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल