अयोध्या: गुजरात के भक्तों ने रामलला को भेंट की चांदी की शिला

अयोध्या। अयोध्या में रामलला का दर्शन करने भक्त लगातार देश के अनेक राज्यों से यहां पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले भक्त न सिर्फ अपने आराध्य के दर्शन ही कर रहे बल्कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को यथासंभव धनराशि व दान भी दे रहे हैं। गुजरात के बड़ोदरा जनपद से बीते सोमवार को …
अयोध्या। अयोध्या में रामलला का दर्शन करने भक्त लगातार देश के अनेक राज्यों से यहां पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले भक्त न सिर्फ अपने आराध्य के दर्शन ही कर रहे बल्कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को यथासंभव धनराशि व दान भी दे रहे हैं। गुजरात के बड़ोदरा जनपद से बीते सोमवार को महिलाओं का एक दल चांदी की शिला लेकर ट्रस्ट कार्यालय पहुंचा।
उन्होंने शिला विहिप नेता शरद शर्मा के हाथों में सौंपकर अपनी श्रद्धा प्रभु चरणों में समर्पित की। शरद शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के शिष्य बड़ोदरा स्थित हनुमान मंदिर के महंत रामशरण दास जी के भक्तों ने यह चांदी की शिला श्रीराम लला के चरणों में दान की है, जिसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में जमा कर दिया गया।
उन्होंने स्व. अशोक सिंघल का स्मरण करते हुए कहा कि वह हमेशा कहते थे की सामाजिक समरसता और राष्ट्र मंदिर स्वरूप रामलला का मंदिर जिस दिन बनना प्रारंभ होगा देश ही नहीं विश्व के सभी जाति पंथ संप्रदाय के हिंदू अपनी श्रद्धा धनराशि, सोना, चांदी आदि दान देकर समर्पित करेंगे।
अयोध्या में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले पांच नए केस
अयोध्या में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है। रविवार को पांच और केस सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रवि ने बताया कि तीन केस शहर के हैं, जबकि दो केस ब्लॉक से आए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-अयोध्या में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले पांच नए केस