रामपुर: उर्स के पहले दिन अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी दुआएं

रामपुर, अमृत विचार। मौलवी हाफिज सैयद मोहम्मद जमालउद्दीन रहमत उल्लाह के दो रोजा सालाना उर्स के पहले दिन अकीदतमंदों ने मजार शरीफ पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी। सालाना उर्स में दूर-दराज से अकीदतमंद पहुंच रहे हैं। फज्र की नमाज के बाद कुल शरीफ से सालाना उर्स का आगाज हुआ। बरेली गेट स्थित मौलवी साहब की …
रामपुर, अमृत विचार। मौलवी हाफिज सैयद मोहम्मद जमालउद्दीन रहमत उल्लाह के दो रोजा सालाना उर्स के पहले दिन अकीदतमंदों ने मजार शरीफ पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी। सालाना उर्स में दूर-दराज से अकीदतमंद पहुंच रहे हैं। फज्र की नमाज के बाद कुल शरीफ से सालाना उर्स का आगाज हुआ।
बरेली गेट स्थित मौलवी साहब की मजार पर मौलवी हाफिज सैयद मोहम्मद जमालउद्दीन रहमत उल्लाह अलैह का दो रोजा सालाना उर्स मुबारक इतवार को फज्र की नमाज के बाद कुल शरीफ हुआ। इसके बाद अकीदतमंदों ने मजार शरीफ पर चादरपोशी कर मुल्कों कौम की तरक्की के लिए दुआएं कीं। सज्जादानशीं सैयद मोहम्मद मुस्तफा शाह मियां निजामी ने बताया कि सालाना उर्स की पहली महफिल में नमाज ए ज़ुहर के बाद कुरआन पाक की तिलावत हुई और बाद नमाज ए अस्र कुल शरीफ हुआ।
कुल शरीफ के बाद मजार शरीफ पर दूर-दराज से अकीदतमंद पहुंचने लगे और मजार शरीफ के अहाते में अकीदतमंदों की काफी भीड़ हो गई। लोगों ने मजार शरीफ पर फातेहा के बाद एक दूसरे को शीरनी तकसीम की। इस अवसर पर सैयद सरफराज मियां,दानिश मियां, शुएब कमाल खां, डा. तारिक उन नबी,जावेद मियां, सैयद राशिद मियां सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे। सज्जादानशीं ने बताया कि पीर को बाद नमाज ए फज्र खत्म ए कुरान पाक होगा।
सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक कव्वाली होगी। इसके बाद लंगर ए आम होगा जबकि, बाद नमाज ए अस्र महफिल ए समां होगी। बाद ए मगरिब सरकारी चादरपोशी होगी और फिर कुल शरीफ होगा। नायब सज्जादानशीं हाफिज सैयद आफाक शाह उर्स फहद मियां ने बताया कि उर्स की सभी महफिलों में कोविड 19 का पालन कराया जा रहा है।