रुपया वर्ष 2021 के आखिरी दिन 13 पैसे की तेजी के साथ 74.29 प्रति डॉलर पर हुआ बंद

मुंबई। वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 74.29 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वर्ष के अंत में बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी …
मुंबई। वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 74.29 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वर्ष के अंत में बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.10 और नीचे में 74.38 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 13 पैसे की तेजी के साथ 74.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 29 पैसे की तेजी के साथ करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459.50 अंक की तेजी के साथ 58,253.82 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत घटकर 95.92 रह गया। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.94 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 986.32 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
ये भी पढ़े-
आरबीआई ने बैंकों के लिए केवाईसी नवीकरण में मार्च 2022 तक बढ़ाई ढील