Covid-19 New Variant: ओमिक्रॉन ने पसारे अपने पैर, अर्जुन बिजलानी हुए नए वैरिएंट से संक्रमित

मुंबई। खतरों के खिलाड़ी-11 के विनर और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। अब खबरें आ रही हैं कि एक्टर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गए हैं। अर्जुन बिजलानी की कोरोना रिपोर्ट 6 दिन पहले आई थी। लेकिन …

मुंबई। खतरों के खिलाड़ी-11 के विनर और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। अब खबरें आ रही हैं कि एक्टर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गए हैं। अर्जुन बिजलानी की कोरोना रिपोर्ट 6 दिन पहले आई थी। लेकिन एक्टर के ओमिक्रॉन होने का खुलासा अब हुआ है।

इस बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि संक्रमण की शुरुआत में गले में सूजन और दर्द के साथ हुई। फिलहाल वे होम क्वॉरंटाइन हैं। बिजलानी ने बताया कि ‘मैंने परिवार के साथ मिलकर क्रिसमस और नए साल के वेकेशन की योजना बनाई थी, लेकिन सब कुछ बेकार चला गया। मेरे बाद अब मेरी मां भी COVID-19 से संक्रमित पाई गई है। वह अपना इलाज करा रही है और वह ठीक है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मैंने अपने परिवार से दूरी बना ली हैं।

अर्जुन बिजलानी ने आगे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बारे में कहा कि  मैं यही महसूस कर रहा हूं कि यह नया वायरस ओमाइक्रोन घातक नहीं है। क्योंकि मैं इससे पीड़ित हूं और इसका अनुभव कर रहा हूं। मैं इलाज के बाद 2/3 दिनों के समय में ठीक हो गया हूं। मैंने कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखी है। लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट इससे अलग है। इससे डरने की जरुरत नहीं है। लेकिन हां हम मामलों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं क्योंकि संक्रमण की दर तेज हो रहा है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह पहले वाले वेरिएंट से 3/4 गुना तेज है। यही कारण है कि इतने सारे लोग एक साथ टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं।

बता दें, अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था कि जब आप जानते हैं कि आप पॉजिटिव हैं, तब ऐसे ही कोरोना आपके लिए गाना गाता है और कुछ ऐसा ही आपका एक्सप्रेशन रहता है। हल्के लक्षण हैं, अपने कमरे में आइसोलेट हूं। अपना अच्छे से ख्याल रख रहा हूं। मुझे अपनी दुआओं में जरूर रखें। फील करो रील करो। प्लीज बहुत ज्यादा सावधान रहें और मास्क का प्रयोग करें। भगवान सभी का भला करें।

पढ़ें- सैफ अली खान ने पूरा किया विक्रम वेधा की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल