सैफ अली खान ने पूरा किया विक्रम वेधा की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल पूरा कर लिया है। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल पूरा कर लिया है। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।
फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं।
ऋतिक रौशन के बाद अब सैफ अली खान ने भी फिल्म की शूटिंग का अपना दूसरा शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, रिलाइंस एंटरटेनमेंट के साथ फ्राइडे फिल्मवर्क्स और वाईनॉट स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि लखनऊ में सैफ का शेड्यूल 19 दिनों तक चला, जहा उन्होंने कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट की हैं। निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि ऋतिक और सैफ को एक साथ पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प अनुभव रहेगा।
बताया जा रहा है कि विक्रम वेधा की कहानी विक्रम और बेताल की माइथोलॉजी से प्रेरित है, जो एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के बीच चलती है। विक्रम वेधा की रीमेक अगले साल 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की ‘लाइगर’ का टीजर हुआ रिलीज
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है। ‘लाइगर’ करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन के तले बनने वाली फिल्म है। इस टीजर वीडियो में ‘लाइगर’ यानी विजय देवरकोंडा का पूरा परिचय देखने को मिलता है। साथ ही रोनित राय एवं अन्य टीम सदस्यों की झलक भी दिखाई गई है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की ‘लाइगर’ का टीजर हुआ रिलीज