लखनऊ: सरकार ने 2 जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज बनाने को दी मंजूरी

लखनऊ: सरकार ने 2 जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज बनाने को दी मंजूरी

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए 2 जिलों में मेडिकल कॉलेज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बनाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि 32 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और 5 निजी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने …

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए 2 जिलों में मेडिकल कॉलेज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बनाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि 32 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और 5 निजी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने का सरकार ने बड़ा फैसला लिया।

जिसके लिए पहले चरण में महराजगंज और सम्भल जिले में 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज बनवाने का फैसला ले लिया गया है। बता दें कि 10 जिलों से 21 आवेदन मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर भेजे जा चुके हैं। जिन पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा और दूसरे जिलों में भी मेडिकल कॉलेज बनाने की सौगात को हरी झंडी मिल जाएगी।

बता दें कि 2 जिलों में सुविधाएं शुरु होने के बाद 200 डॉक्टर जुड़ सकेंगे और 1300 नौकरियों का सृजन होगा। महराजगंज में कम से कम 100 बेड और सम्भल में 300 बेड तक की उपलब्धता बढ़ जाएगी।

यहां भी मैडिकल कॉलेज प्रस्तावित

बागपत, बलिया, भदोही चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज महराजगंज महोबा मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संभल, संत कबीरनगर, शामली व श्रावस्ती शामिल हैं।

रायबरेली: सड़क हादसे में हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ की मौत

हास्य अभिनेता और फिल्म बंधु के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के पीआरओ प्रदीप श्रीवास्तव की बांदा-बहराइच मार्ग पर ग्राम अघौरा के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। प्रदीप श्रीवास्तव कार से अपनी ससुराल जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- रायबरेली: सड़क हादसे में हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ की मौत