बरेली: नाला निर्माण में पीली ईंटें लगाने, सड़कों के कार्य लटकने के मुद्दे उठे

बरेली, अमृत विचार। जिला उद्योग बंधु की बैठक में मंगलवार को औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा में बनाए जा रहे नाले की गुणवत्ता का मामला जोरशोर से उठाया गया। उद्यमियों ने कहा कि नाले में पीली ईंट लगाई जा रही है। पूर्व में जिलाधिकारी को भी फोटो भेजकर शिकायत की गई। बेरोकटोक नाला निर्माण जारी है। इसकी …
बरेली, अमृत विचार। जिला उद्योग बंधु की बैठक में मंगलवार को औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा में बनाए जा रहे नाले की गुणवत्ता का मामला जोरशोर से उठाया गया। उद्यमियों ने कहा कि नाले में पीली ईंट लगाई जा रही है। पूर्व में जिलाधिकारी को भी फोटो भेजकर शिकायत की गई। बेरोकटोक नाला निर्माण जारी है। इसकी जांच की मांग उठाई गई। उद्यमियों ने रामपुर रोड पर मिनी बाईपास चौराहे के पास कार शोरूमों के आगे पानी की निकासी न होने से जलभराव की समस्या उठाई। इसके साथ सड़कों के निर्माण में लेटलतीफी होने की शिकायत की गई। पीली ईंट लगाने की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों जांच करने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उद्योग बंधु की बैठक में नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने सीबीगंज औद्योगिक आस्थान में कई ईकाइयों द्वारा सॉलिड वेस्ट नालियों में डालने की बात रखी। बताया कि नालियों की सफाई कराई जा रही है लेकिन सॉलिड वेस्ट नालियों में गिरने की वजह से पुनः गंदगी हो जाती है। इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सॉलिड वेस्ट डालने वाली इकाईयों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
उद्यमी राजेश गुप्ता ने औद्योगिक आस्थान सीबीगंज के बाहर नाला निर्माण कार्य पूर्ण न होने का मामला उठाया। इस पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि 240 मीटर लंबाई में नाला पूर्ण करा दिया है। ठेकेदार के बीमार रहने के कारण कार्य रुक गया था। शेष कार्य जनवरी 2022 तक पूर्ण कराने की बात कही। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्य जनवरी माह तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लें।
राइस मिल एसोसिएशन रिछा के अध्यक्ष आरिफ ने क्षेत्र की सड़कों का पैचवर्क न होने की शिकायत की। इंडस्ट्रियल एरिया की विद्युत लाइन की मरम्मत एवं तार न बदले जाने का मामला भी उठाया। इस पर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि रिछा-जहानाबाद से भैरपुरा लिंक शेष 4 किमी रोड पर पैचवर्क कार्य शुरू करा दिया है। शेष कार्यों के लिए स्टीमेट बनाकर उच्च स्तर पर भेजा गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रिछा ने बताया कि रिछा-जहानाबाद रोड पर प्रकाश व्यवस्था के लिए ट्यूबलर पोल लगाने को पं दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत कार्ययोजना शासन को भेजी गयी है।
दोनों साइडों से इण्टरलॉकिंग का कार्य अगले बजट में कराया जायेगा। यह भी बताया कि पीलीभीत रोड पर एयरपोर्ट के पास एक होटल के सामने बड़ा बाईपास से सेटेलाईट मार्ग के जो पैच छूट गये थे, सभी पैच बनवा दिये हैं। रिछा डंडिया वाली पुलिया से डाडी हमीरगंज रिया मार्ग संबंधी प्रकरण में गन्ना विभाग ने स्टीमेट बनाकर गन्ना आयुक्त लखनऊ को भेजा है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण बहेड़ी ने बताया कि रिछा में शेष इंडस्ट्रियल एरिया की विद्युत लाइन की मरम्मत एवं तार बदलने के लिए 174084 रुपये धनराशि जिला विकास निधि से स्वीकृत हो चुकी है। पैसा रिलीज होते ही 15 दिन के अंदर कार्य करा दिया जायेगा।
संयुक्त आयुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में समिति को बताया कि लंबित आवेदनों के संख्या में काफी कमी आई है। बैठक में उद्यमी उन्मुक्त संभव शील, अभिनव अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, पवन अरोरा के अलावा अपर जिलाधिकारी नगर डा.आरडी पांडेय समेत बीडीए समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लकड़ी डालने वाली इकाई शिवसागर के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
बैठक में परसाखेड़ा की कई सड़कें न बनने का मामला भी उठा। इस पर नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि औद्योगिक आस्थान परसाखेड़ा के सभी स्वीकृत कार्यों में से रोड नंबर 7, 14, 15, 26, 27 एवं 28 का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। रोड नम्बर 12 एवं 13 के टेंडर निकाले गए हैं। बताया कि रोड पर लकड़ी डालने वाली इकाई मै शिवसागर वुड प्रोडक्ट प्रालि को 29 नवंबर को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि लकड़ी डालने वाली इकाई के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पैनाल्टी डालें। बैठक में उपस्थित उद्यमियों से भी कहा कि यदि सरकार उद्यमियों के हित में कार्य करती है तो उद्यमियों को भी सहयोग करना चाहिए। उद्यमियों से मै शिवसागर के स्वामी से वार्ता करने के लिए कहा गया।
भोजीपुरा के छोटे-बड़े 10 भूखंड और मीरगंज के 7 भूखंडों के आवंटन की स्वीकृति
संयुक्त आयुक्त ऋ षि रंजन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा के 8 छोटे और 3 बड़े भूखंड एवं मिनी औद्योगिक आस्थान मीरगंज के 7 छोटे भूखंड तथा मिनी औद्योगिक आस्थान शेरगढ़ के 22 भूखंडों के आवंटन के लिए पूर्व में विज्ञप्ति निकाली गई थी। जिसके सापेक्ष 18 आवेदन पत्र भोजीपुरा और 2 आवेदन पत्र मिनी औद्योगिक आस्थान मीरगंज के लिए प्राप्त हुए हैं।
शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार आवेदन पत्रों पर स्क्रूटनी समिति ने विचार किया। औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा के 8 छोटे एवं 2 बड़े भूखंड 8 उद्यमियों और मिनी औद्योगिक आस्थान मीरगंज के 7 भूखंड दो उद्यमियों को आवंटन के लिए समिति के समक्ष फाइल प्रस्तुत की गई। समिति ने औद्योगिक परिदृश्य के सापेक्ष आवंटन की स्वीकृति दे दी है।