अयोध्या में भूमि घोटाला करने वालों के घरों पर योगी चलवाएं बुलडोजर: संजय सिंह

अयोध्या में भूमि घोटाला करने वालों के घरों पर योगी चलवाएं बुलडोजर: संजय सिंह

अयोध्या। रामनगरी में महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट से जमीन-खरीद फरोख्त मामले की जांच रिपोर्ट का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अयोध्या पहुंचकर मांझा-बरहटा गांव में पीड़ित दलितों से मुलाकात की। महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट को घेरते हुए आरोपी अफसरों व स्थानीय नेताओं पर …

अयोध्या। रामनगरी में महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट से जमीन-खरीद फरोख्त मामले की जांच रिपोर्ट का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अयोध्या पहुंचकर मांझा-बरहटा गांव में पीड़ित दलितों से मुलाकात की। महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट को घेरते हुए आरोपी अफसरों व स्थानीय नेताओं पर जमकर भड़ास निकालते हुए संजय सिंह ने कहा कि मामले की लड़ाई आप सड़क से संसद तक लड़ेगी।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जमीन खरीदने वाले अफसरों व नेताओं के घर पर बुलडोजर चलवाने की बात तक कह डाली। आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ मंगलवार को अयोध्या के मांझा-बरहटा गांव जाकर उन गरीब दलितों से मुलाकात की। जिनकी जमीन महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट ने स्कूल, अस्पताल बनाने के नाम पर ली और फिर भाजपा के नेता, अधिकारी व ट्रस्ट के लोग इनकी जमीन बेचकर अरबों लूट रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं और अफसरों से दलितों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर के सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में नियम है की 3.5 बीघे से अधिक जिस दलित की जमीन होगी।

पढ़ें: काशी फिल्म फेस्टिवल: कैलाश खेर के गीतों पर जमकर झूमा बनारस, देखें वीडियो

वहीं बेच सकता है, अन्यथा नहीं बेच सकता। इसमें पहले एक रोघई नाम के व्यक्ति को तैयार किया गया, क्योंकि दलित ही दलित की जमीन को खरीद सकता है, यह ट्रस्ट के लोग जानते थे। एक-दो बीघे की जमीन रखने वाले उस क्षेत्र के दलितों से रोघई ने 21 बीघा जमीन खरीदी। फिर वह 21 बीघा जमीन महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट को दान कर देता है। जब वह जमीन दान में चली गई और इस बात का पता उसमें शामिल एक-एक जमीन बेचने वाले दलित महादेव को पता चली, तो उसने शिकायत की।

उसने कहा कि हमारी जमीनों को गलत ढंग से खरीद कर, गलत ढंग से बेचा जा रहा है, जो कि टस्ट नहीं कर सकता। संजय सिंह ने कहा कि जब इस बात का खुलासा हुआ तो अधिकारियों ने जांच बैठा दी। हद तो यह रही जो अधिकारी इस मामले की जांच बैठाते हैं। वहीं, अधिकारी ट्रस्ट से फिर जमीनें खरीदते हैं। संजय सिंह ने कहा कि दोषियों को बचाने में सरकार अभी भी लगी लगी है। जबकि आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

ताजा समाचार

कानपुर के जच्चा-बच्चा वार्ड में पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी: कारतूस का जखीरा और पिस्टल बरामद, लोगों के उड़े होश
Shivanshu murder case : नौवीं के छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज
पहलगाम हमले को लेकर सामने आया पाकिस्तान का रिएक्शन, पर्यटकों की मौत पर जताया दुख
Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार, उमर अब्दुल्ला ने किए ये एलान
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम