काशी फिल्म फेस्टिवल: कैलाश खेर के गीतों पर जमकर झूमा बनारस, देखें वीडियो

काशी फिल्म फेस्टिवल: कैलाश खेर के गीतों पर जमकर झूमा बनारस, देखें वीडियो

वाराणसी। महादेव की नगरी में काशी फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। यह फेस्टिवल 29 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें लोग शास्त्रीय संगीत और नृत्य का लुत्फ उठा पाएंगे। वहीं, काशी फिल्म फेस्टिवल देश में विख्यात हुए दार्शनिक कवि, लेखक, संगीतज्ञों और बनारस घराने की यादें भी ताजा होंगी। बता दें कि फिल्म उत्सव के …

वाराणसी। महादेव की नगरी में काशी फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। यह फेस्टिवल 29 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें लोग शास्त्रीय संगीत और नृत्य का लुत्फ उठा पाएंगे। वहीं, काशी फिल्म फेस्टिवल देश में विख्यात हुए दार्शनिक कवि, लेखक, संगीतज्ञों और बनारस घराने की यादें भी ताजा होंगी।

बता दें कि फिल्म उत्सव के उद्घाटन के दौरान महशूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘’आजाद रहो विचारों से, बंधे रहो संस्कारों से, दुनिया हिंदुस्तान की संस्कृति और विरासत को मानती है। आज मुझे काशी फिल्म महोत्सव से काशी को जानने का मौका मिलेगा। फिल्म जगत के लिहाज से यूपी में कई अवसर हैं।

पढ़ें: कानपुर: रैली में जमकर लगे ठहाके जब मोदी बोले ‘झाड़े रहो कलेक्टर गंज’

साथ ही राजू श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी बनने से अब मेरी तरह यूपी के कलाकारों को भटकना नहीं पड़ेगा, इस बात की मुझे खुशी है। वहीं, यूपी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पहली बार काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

‘काशी फिल्म महोत्सव’ में अनुराग ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि…

‘काशी फिल्म महोत्सव’ में 28 दिसंबर को मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे। मोहत्सव में “वाराणसी- एक सांस्कृतिक, पौराणिक और एतिहासिक विरासत से एक आधुनिक शहर की यात्रा” विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन होगा।

दूसरे पैनल की चर्चा का विषय ‘संगीत और गीत-बनारस की विरासत’ पर होगा, जिसका समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। जानकारी अनुसार, गुरुवार की शाम भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के नाम रहेगी। यह कार्यक्रम वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ही होंगे।