‘आप’ ने जारी की संभावित प्रत्याशियों की चौथी सूची

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने 10 संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। इससे पहले आप 200 संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने 10 संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है।
इससे पहले आप 200 संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। टिकट वितरण में पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को भरपूर प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। साथ ही कई ब्राह्मण चेहरों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है।
आगरा दक्षिण सीट से रमजान अब्बास, शामली की थानाभवन सीट से अरविंद देशवाल, जौनपुर की बदलापुर सीट से राहुल शर्मा, वाराणसी कैंट से वाचस्पति श्रीवास्तव, रामपुर की चमरौआ सीट से जुल्फिकार अली, संभल की चंदौसी सीट से सचिन कुमार, गौतम बुद्ध नगर की दादरी सीट से संजय चेची, लखनऊ पूर्वी से आलोक सिंह और सुल्तानपुर से धर्मेश मिश्रा को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
पढ़ें: राजधानी में 3 दिनों के अंदर 15 लोगों को तेंदुए ने किया घायल, वन विभाग का रेस्क्यू जारी
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी की रीति नीति के मुताबिक जो विधानसभा प्रभारी अपने क्षेत्र में नेतृत्व की ओर से तय अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कराएंगे पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में अपने टिकट पर उतारेगी।
साहिबजादा दिवस पर सीएम योगी के आवास पर गूंजी गुरुबाणी
सीएम योगी के सरकारी आवास पर सोमवार की सुबह गुरुबाणी के साथ हुयी जब साहिबजादा दिवस के मौके पर योगी ने गुरू ग्रंथ साहब की अगवानी की। साथ ही साक्षात दंडवत कर गुरू गोविंद सिंह के चार साहिबजादों को उनकी शहादत पर नमन किया। इस अवसर पर योगी ने कहा कि सिख परंपरा भारत की भक्ति व शक्ति का एक अद्भुत संगम है। देश व धर्म के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों की शहादत को नमन है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….