प्रधानमंत्री की जिद ने ली 750 किसानों की जान : नसीमुद्दीन

प्रधानमंत्री की जिद ने ली 750 किसानों की जान : नसीमुद्दीन

बाराबंकी। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अन्तर नही है उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर अपनी हर प्रतिज्ञा को कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी। भाजपा की सोच किसान विरोधी है प्रधानमंत्री मोदी की जिद ने 750 किसानो की जान ले ली। …

बाराबंकी। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अन्तर नही है उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर अपनी हर प्रतिज्ञा को कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी। भाजपा की सोच किसान विरोधी है प्रधानमंत्री मोदी की जिद ने 750 किसानो की जान ले ली। विकासखण्ड मसौली के बांसा कस्बे के मेला ग्राउन्ड में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित प्रतिज्ञा सम्मेलन में हजरत सैय्यद शाह अब्दुल रज्जाक के आस्थाने पर चादर पेश करने के पश्चात उन्होंने भाजपा पर तीखे वार किए।

सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो मोहसिन तथा संचालन पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान-उर-रहमान किद्वाई तथा पूर्व विधायक सरवर अली खां विशेष रूप से मौजूद थे। पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में भाई चारा कायम रहे गरीब, किसान, नौजवान महिलाओ के चेहरो पर खुशहाली आये इसके लिये प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार जरूरी है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बने इसके लिये तनुज पुनिया का चुनाव जीतना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के हर जुल्म, अन्याय उत्पीडन के खिलाफ पूरी मजबूती से खडी हुयी है। चाहे वह सोनभद्र की घटना हो, चाहे हाथरस की या लखीमपुर में मंत्री पुत्र द्वारा किसानो को गाडी से कुचल कर हत्या करने का प्रकरण हो या आगरा में दलित की हत्या का मामला हो, लखीमपुर के मृतक किसानो के परिवाजनो को 50 लाख पंजाब सरकार से 50 लाख छत्तीसगढ़ सरकार से एक करोड़ रूपये आर्थिक सहायता दिलवाने, आगरा में मृतक दलित को 30 लाख की आर्थिक सहायता देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।

पूर्व विधायक सरवर अली खां, कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया, अमरनाथ मिश्रा, सत्यप्रकाश वर्मा, जिया-उर-रहमान, केसी श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश वर्मा, सिद्दीक पहलवान, इरफान कुरैशी, विशाल वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामहरख रावत, महेन्द्रपाल वर्मा, शबनम वारिस आदि मौजूद थी।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: बीजेपी और कांग्रेस महिलाओं को 33% आरक्षण देने की बात कह रहीं, लेकिन देती नहीं

ताजा समाचार

Etawah में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: 18 लोग घायल, 5 गंभीर, शराब के नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड का करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रयागराज: न्यायाधीश यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग में याचिका दाखिल
Waqf Amendment Bill: आज सरकार की नजर मुसलमानों की संपत्ति हड़पने पर है, कल अन्य धार्मिक समुदाय होंगे निशाने पर- विपक्ष 
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन नाबालिग बेटियों समेत पिता की मौत, मां लापता