मंत्री नरोत्तम बोले- ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सतर्क है सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर आज कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क और सजग है। मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में …
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर आज कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क और सजग है। मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए केस आए हैं, जबकि 25 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कुल सक्रिय मरीज 175 है तथा संक्रमण दर 0.03 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।
इसे भी पढ़ें…
दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़, एक गैंगस्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में जब्त किए हथियार