आदित्य ठाकरे को धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

आदित्य ठाकरे को धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को आठ दिसंबर को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी व्यक्ति को शहर पुलिस की साइबर सेल की अपराध शाखा ने कर्नाटक के बंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। वहीं इस पूरे मामले की गूंज संसद में भी …

मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को आठ दिसंबर को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी व्यक्ति को शहर पुलिस की साइबर सेल की अपराध शाखा ने कर्नाटक के बंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। वहीं इस पूरे मामले की गूंज संसद में भी उठते दिखी।

पुलिस ने यहां गुरुवार को कहा कि कथित आरोपी जय सिंह राजपूत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का प्रशंसक है। आरोपी ने आठ दिसंबर को ठाकरे पहले फोन किया जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

सूत्रों ने बताया कि शहर पुलिस की साइबर सेल की अपराध शाखा ने धमकी देने वाले व्यक्ति के नंबर की जांच की और उसके बाद एक टीम को बेंगलुरु भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया। गौरतलब है कि सुशांत राजपूत ने मुंबई में अपने आवास में आत्महत्या की थी और जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपी गयी थी।

जिसकी जांच अभी भी चल रही थी। सुशांत राजपूत के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर कहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गयी है। इस मामले में स्थानीय पुलिस के साथ साथ केन्द्रीय जांच एजेंसी ने पहले ही कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

ये भी पढ़े-

शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने अग्रिम जमानत के लिए मोहाली की अदालत का किया रुख

ताजा समाचार