रायबरेली: छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ा अवैध असलहों का जखीरा

रायबरेली: छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ा अवैध असलहों का जखीरा

रायबरेली।  ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर नहर किनारे झाड़ियों से अवैध असलहों का जखीरा पकड़ा है। छापेमारी में  निर्मित व अर्ध निर्मित आधे दर्जन तमंचों के साथ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीरामपुर नहर पुल के पास झाड़ियों में अवैध असलहा बनाने का कारखाना …

रायबरेली।  ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर नहर किनारे झाड़ियों से अवैध असलहों का जखीरा पकड़ा है। छापेमारी में  निर्मित व अर्ध निर्मित आधे दर्जन तमंचों के साथ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीरामपुर नहर पुल के पास झाड़ियों में अवैध असलहा बनाने का कारखाना चल रहा है। जिसके बाद हरकत में आए एसएसआई रामराज कुशवाहा, उप निरीक्षक अजय यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार, सुहैल अंसारी के साथ आनन-फानन में छापेमारी की। इस दौरान झाड़ियों में असलहा बनाते हुए युवक को दबोच लिया गया।

मौके से 315 व 12 बोर के निर्मित दो, दो असलहा व 315 और 12 बोर के एक, एक तमंचा बरामद हुआ है। साथ ही असलहा बनाने के सामान भी बरामद हुए हैं। युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, और संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।

कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि रिशाल का पुरवा गांव निवासी प्रदीप कुमार वर्मा लंबे समय से अवैध असलहा बनाने का कारखाना चला रहा था। जिसे अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

बरेली: कोहरे की वजह से देरी से आ रही ट्रेनें

एक तरफ तो मंगलवार को किसानों के आंदोलन के चलते काफी संख्या में ट्रेनों प्रभावित रहीं तो दूसरी तरफ कोहरे के कारण ट्रेनें लेट भी हो रही हैं। लखनऊ मेल से लेकर गरीब रथ एक्सप्रेस तक देरी से पहुंची। 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 4:23 बजे की जगह 4:50 बजे 36 मिनट की देरी से पहुंची।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-बरेली: कोहरे की वजह से देरी से आ रही ट्रेनें

ताजा समाचार

झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह