सराहनीय : अब समूह की महिलाएं बेचेंगी दूध और घी

सराहनीय : अब समूह की महिलाएं बेचेंगी दूध और घी

मुरादाबाद,अमृत विचार। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब दूध और घी की बिक्री भी करेंगी। पहले चरण में प्रत्येक प्रखंड से एक समूह का चयन किया जाएगा। फिर चयनित समूह को पराग कंपनी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आय वृद्धि के लिए विभाग द्वारा यह …

मुरादाबाद,अमृत विचार। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब दूध और घी की बिक्री भी करेंगी। पहले चरण में प्रत्येक प्रखंड से एक समूह का चयन किया जाएगा। फिर चयनित समूह को पराग कंपनी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आय वृद्धि के लिए विभाग द्वारा यह कदम अठाया जा रहा है।

सोमवार को विकास भवन स्थित परियोजना निदेशक के कार्यालय में समस्त विकास खंड अधिकारियों की बैठक की आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीडी सतीश प्रसाद ने विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराग ब्रांड के दुग्ध उत्पादों की बिक्री महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से की जाए। ताकि महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके। ग्राम पंचायत में एक उत्कृष्ट काम करने वाली स्वयं सहायता समूह का चयन कर अवगत कराएं।

ताकि उसे प्रादेशिक को-ऑपरेटिव डेयरी फाउंडेशन लिमिटेड के मार्केटिंग प्लेटफार्म से जोड़ा जा सके। समूह कि दुग्ध उत्पादों की मांग के समक्ष महाप्रबंधक पराग डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादों का उत्पादन में समय से आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

महिला स्वयं सहायता समूह को विकास खंड स्तर पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। बैठक में डीडीओ जीवी पाठक, पराग डेरी महाप्रबंधक दलजीत सिंह, प्रभारी विपणन प्रवीण यादव, बीडीओ छजलैट सूर्य प्रकाश, बीडीओ बिलारी भवानी प्रसाद, बीडीओ कुंदरकी स्वेता वर्मा, बीडीओ ठाकुरद्वारा डॉ. मनीष चंद्रा मौजूद रहे।

ताजा समाचार

आईपीएल 2025 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर बोले
अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला