‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिये पीएम मोदी पहुंचे संगम नगरी
प्रयागराज। पीएम मोदी मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित होने वाले ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिये पहुंचे हैं। पीएम पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर पौने एक बजे बमरौली हवाईअड्डे पर पहुंचे। यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की। बमरोली हवाई अड्डे से वह …
प्रयागराज। पीएम मोदी मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित होने वाले ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिये पहुंचे हैं। पीएम पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर पौने एक बजे बमरौली हवाईअड्डे पर पहुंचे।
यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की। बमरोली हवाई अड्डे से वह हेलीकॉप्टर से प्रयागराज स्थित परेड ग्रांउड के लिये रवाना हो गये।
बता दें कि प्रयागराज में लगभग दो घंटे के प्रवास के दौरान पीएम मोदी यहां स्थित परेड ग्रांउड में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अपने तरह के इस अनूठे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये दिन में 1:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी और योगी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एक प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे।
पढ़ें: प्रयागराज में पीएम मोदी आज करेंगे ‘मातृशक्ति’ से संवाद
इसके बाद वह 1000 करोड़ रुपये की राशि महिलाओं की ओर से संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। साथ ही वह 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों (सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट) का भी शिलान्यास करेंगे और एक लाख एक हजार बेटियों के बैंक खातों में कन्या सुमंगला योजना की राशि को ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये प्रदेश के 75 जिलों से आयी लगभग 2.5 लाख महिलाओं से संवाद भी करेंगे।
प्रदेशवासियों में फिर बढ़ी चिंता, 24 घंटे में फिर मिले इतने कोरोना संक्रमित…
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा है। बीते दिनों में फिर से कोरोना संक्रमितों में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेशवासियों और सरकार की चिंताएं कहीं न कहीं बढ़ती नजर आ रही हैं। सोमवार को 8 नए मरीज समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 2 मरीजों के दोबारा जांच कराई गई थी। जिस में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्तमान में राजधानी के अंदर कुल 52 सक्रिय केस हैं। 2 मरीज पीजीआई और केजीएमयू में भर्ती हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…