बरेली: इश्क पर कोई जोर नहीं साहब… तलाकशुदा चाची से एकतरफा मोहब्बत कर बैठा भतीजा

बरेली: इश्क पर कोई जोर नहीं साहब… तलाकशुदा चाची से एकतरफा मोहब्बत कर बैठा भतीजा

बरेली, अमृत विचार। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर एक युवक अपनी चाची से ही शादी करने की जिद पर अड़ गया। चाचा से तलाक के बाद युवक ने महिला पर शादी का दबाव बनाया जिस पर महिला के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी कर दी। बावजूद युवक उसकी ससुराल पहुंच गया और मारपीट की। …

बरेली, अमृत विचार। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर एक युवक अपनी चाची से ही शादी करने की जिद पर अड़ गया। चाचा से तलाक के बाद युवक ने महिला पर शादी का दबाव बनाया जिस पर महिला के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी कर दी। बावजूद युवक उसकी ससुराल पहुंच गया और मारपीट की। महिला की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बारादरी थाना क्षेत्र निवासी महिला की छह साल पहले इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका तलाक हो गया। इसके बाद उसका भतीजा अपनी सगी चाची से एक तरफा इश्क कर बैठा। भतीजा लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। रास्ते में उसका पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ भी करने लगा। इसी बीच परिजनों ने महिला की शादी बिथरी चैनपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से कर दी।

आरोप है कि इससे गुस्साया युवक 30 जून की सुबह चाची की ससुराल पहुंच गया। वहां पहले तो शादी करने का दबाव बनाया। विरोध पर महिला से मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह महिला ने युवक के चंगुल से खुद को बचाया। यह बात महिला के दूसरे पति को पता चली तो वह महिला के चरित्र पर शक करने लगा। अपने वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए महिला ने बारादरी पुलिस से मदद मांगी। महिला की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकाने, मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

अब महिला के दूसरे पति को कर रहा परेशान
आरोपी की चाची से शादी करने की इच्छा जब पूरी न हुई तो उसने दबाव बनाने के लिए महिला के दूसरे पति को निशाना बनाया। युवक ने महिला के पति पर उसका अपहरण करने और करीब 12 दिनों तक बंधक बनाए रखने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में वाद दायर कर दिया। इससे पहले भी युवक ने एक और वाद कोर्ट में दायर किया था जिसमें उसने महिला को खुद की पत्नी बताते हुए उस पर साथ न रहने का आरोप लगाया था। पुलिस पूछताछ में युवक और महिला की शादी के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।

महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शुरुआती जांच में युवक के कुछ आरोप गलत पाए गए हैं। आगे की जांच की जा रही है। -नीरज मलिक, इंस्पेक्टर, बारादरी