लखनऊ: योगी सरकार में बिजली चोरों को मिली है खुली छूट

लखनऊ: योगी सरकार में बिजली चोरों को मिली है खुली छूट

लखनऊ। चुनावी मौसम में जहां बिजली के बकायेदारों की बिजली न काटने के निर्देश हैं, वहीं बिजली चोरों को भी खुली छूट मिली हुई है। वजह यह है कि सरकार के निर्देश पर चुनाव तक किसी के आवास पर छापे न डालने के निर्देश हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए पावर कॉरपोरेशन में अलग सतर्कता …

लखनऊ। चुनावी मौसम में जहां बिजली के बकायेदारों की बिजली न काटने के निर्देश हैं, वहीं बिजली चोरों को भी खुली छूट मिली हुई है। वजह यह है कि सरकार के निर्देश पर चुनाव तक किसी के आवास पर छापे न डालने के निर्देश हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए पावर कॉरपोरेशन में अलग सतर्कता विभाग है। राजधानी समेत प्रदेश भर में बिजली छापे डालने वाली टीमें तैनात हैं। बिजली चोरी में लिप्त पाये जाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए अलग बिजली थाने में भी बने हुए हैं।

वर्तमान में पूरे प्रदेश में बिजली छापे की टीमें हाथ पर हाथ धरे बैठीं हैं। इन टीमों को किसी भी उपभोक्ता के आवास पर छापे डालने और न ही किसी तरह की जांच करने को कहा गया है। नतीजा यह है कि सरकार के निर्देश की वजह से बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है। राजधानी लखनऊ से लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम क्षेत्र के जिलों में लाइन हानियां बढ़ रही हैं। तकनीकी रूप से निर्धारित 15 प्रतिशत से ज्यादा लाइन हानियां हो रही हैं, जिससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि बिजली चोरी थम नहीं रही है।

इस सिलसिले में निगम के निदेशक तकनीकी प्रदीप कक्कड़ ने कहा कि चुनाव तक बकायेदारों की बिजली न काटने के साथ ही छापे न डालने के निर्देश हैं। इसलिए अभी कार्रवाई नहीं हो रही है। बकायेदारों से बिल वसूलने के लिए उनके आवासों पर जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-सदन में फूटा जया बच्चन का गुस्सा, सत्ताधारी दल को अभिशाप देकर बोलीं- जल्द ही भाजपा सदस्यों के आएंगे बुरे दिन

ताजा समाचार

Delhi News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह सालों से अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को वापस भेजा
अमेरिका 2024 : राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती 
द. कोरिया : नेशनल असेंबली ने कार्यवाहक राष्ट्रपति Han Duck-soo के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में किया मतदान 
पत्नी और बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, माता-पिता पर किया हमला...खुद भी जान देने की कोशिश
छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के तीन लोगों का जला शव बरामद, सिलेंडर बलास्ट से मौत होने की आशंका
Bareilly: ये दो हाईवे ऐसे...जरा सी चूक हुई तो दूसरी दुनियां में होगी एंट्री, चलें जरा संभलकर!