जम्मू-कश्मीर: आतंकवाद पर सुरक्षा बलों ने कसा शिकंजा, पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों के दो सहयोगियों को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उमर रमजान और जावेद अहमद मल्ला के तौर पर की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ”उनके पास से गोला …
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों के दो सहयोगियों को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उमर रमजान और जावेद अहमद मल्ला के तौर पर की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ”उनके पास से गोला बारूद सहित संदिग्ध सामग्री बरामद की गई।” उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में यह खुलासा हुआ कि आतंकवादियों के गिरफ्तार सहयोगी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के संपर्क में थे और हथियार एवं गोला बारूद पहुंचाने का काम करते थे।