मुश्किल में फंसे जो बाइडेन, डेमोक्रेटिक सीनेटर मानचिन ने दो लाख करोड़ डॉलर के एजेंडा पर खड़ा किया अड़ंगा

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक सीनेटर जो मानचिन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की दो लाख करोड़ डॉलर के एजेंडा में अड़ंगा लगाने से उनकी पार्टी मुश्किल में घिर गई है और व्हाइट हाउस नाराज हो गया है। अब मानचिन के नाराज सहकर्मी बाइडेन प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता समझी जा रही इस योजना को बचाने की जुगत में …
वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक सीनेटर जो मानचिन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की दो लाख करोड़ डॉलर के एजेंडा में अड़ंगा लगाने से उनकी पार्टी मुश्किल में घिर गई है और व्हाइट हाउस नाराज हो गया है। अब मानचिन के नाराज सहकर्मी बाइडेन प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता समझी जा रही इस योजना को बचाने की जुगत में लग गये हैं।
‘फोक्स न्यूज संडे’ पर पश्चिम वर्जीनिया के सीनेटर मानचिन की घोषणा से इस विधेयक तथा संबंधित अन्य अहम विधेयकों को पारित करने में बाइडेन प्रशासन को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। सीनेट में सत्तापक्ष एवं विपक्ष के आधे-आधे सदस्य हैं और इन विधेयकों के पारित होने के लिए उनके वोट की जरूरत होगी।
रिपब्लिकन सांसद अब मानचिन के बहाने बाइडेन के सामाजिक सेवाएं एवं जलवायु परिवर्तन पैकेज को रोकने में जुट गये हैं। हालांकि प्रगतिशील डेमोक्रेट सदस्यों ने मानचिन पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है। डेमोक्रेट सदस्यों के बीच पांच महीने तक चली बातचीत के बाद मानचिन ने रविवार का कहा, ”मैं इस कानून के लिए वोट नहीं कर सकता।”
मानचिन ने कहा कि वह महंगाई, बढ़ते संघीय कर्ज और कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं।