कल प्रयागराज में मोदी दो लाख से अधिक मातृशक्ति से होंगे रूबरू

कल प्रयागराज में मोदी दो लाख से अधिक मातृशक्ति से होंगे रूबरू

प्रयागराज। पीएम मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित ‘मातृशक्ति सम्मान समारोह’ में दो लाख से अधिक महिलाओं से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार मोदी दोपहर एक बजे आयोजित इस समारोह में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में एक हजार करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित करने के अलावा …

प्रयागराज। पीएम मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित ‘मातृशक्ति सम्मान समारोह’ में दो लाख से अधिक महिलाओं से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार मोदी दोपहर एक बजे आयोजित इस समारोह में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में एक हजार करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित करने के अलावा 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों (सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट) की आधारशिला भी रखेंगे।

अपने तरह के इस अनूठे कार्यक्रम का मकसद महिलाओं को जमीनी स्तर पर जरूरी कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन उपलब्ध करवा कर सशक्त बनाना है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी व्यापार सखियों को पहले महीने का 4 हजार रुपये वजीफा हस्तांतरित करेंगे और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को धन हस्तांतरित करेंगे।

इस धनराशि का हस्तांतरण दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया जा रहा है, जिसमें 80 हजार एसएचजी को सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) के तहत आवंटित राशि दी जा रही है।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित भी करेंगे।

गडकरी व योगी आज जौनपुर को देंगे विकास योजनाओं की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर के मछलीशहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है।

पढ़ें- गडकरी व योगी आज जौनपुर को देंगे विकास योजनाओं की सौगात