केएमसी चुनावों में ‘धांधली’ पर कानूनी सहारा तलाश रही है माकपा

केएमसी चुनावों में ‘धांधली’ पर कानूनी सहारा तलाश रही है माकपा

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कहा कि वह रविवार को हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनावों में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने के अलावा कानूनी सहारा लेने पर विचार कर रही है। माकपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों …

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कहा कि वह रविवार को हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनावों में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने के अलावा कानूनी सहारा लेने पर विचार कर रही है।

माकपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने केएमसी चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा धांधली और हिंसा का आरोप लगाया है, जिसमें लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63.63 प्रतिशत ने रविवार शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। माकपा नेता राबिन देब ने कहा कि हम राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हम धांधली, हिंसा और कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की हमारी मांग को स्वीकार नहीं करने पर कानूनी सहारा लेने के बारे में भी विचार कर रहे हैं। हमारे एजेंटों को कई बूथों से खदेड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने रात नौ बजे जांच के लिए बुलाया ताकि हमारे एजेंट, व्यस्त मतदान के दिन के बाद थके होने के कारण, उपस्थित न हो सकें।

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उनसे नगर निकाय चुनावों को रद्द करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ सरकार द्वारा इसे एक तमाशा में बदल दिया गया।

यह भी पढ़े-

दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना की दी मंजूरी

ताजा समाचार

Russia-Ukraine War : जापान ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, समूहों की संपत्तियों पर रोक लगाना शामिल
इटावा में एसपी सिंह बघेल बोले- महाकुंभ पिकनिक स्पॉट नहीं है...जिनको ईश्वर में विश्वास, वही लोग जाए, UP बिहार के लोगों का अपमान कर रहे केजरीवाल
कासगंज : हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वालों को पहनाई माला, दिए फूल
Kanpur: नोकझोंक के बीच खाली कराई गई चारागाह की भूमि, 6 लोगों ने बना लिए थे नींव व पिलर, जेसीबी ने उखाड़े
पीलीभीत: लूटपाट करने वाले वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन घटनाओं का खुलासा...अवैध असलहा भी बरामद 
'मनुष्य हूं... देवता थोड़े ही हूं, गलतियां हो सकती हैं पर बदइरादे से नहीं करूंगा', पॉडकास्ट में बोले प्रधानमंत्री मोदी