प्रो. राम ने किया दावा, कहा- एमएफआई से ऋण लेकर कर्ज के जाल में फंस जाती हैं महिलाएं

प्रो. राम ने किया दावा, कहा- एमएफआई से ऋण लेकर कर्ज के जाल में फंस जाती हैं महिलाएं

भुवनेश्वर। केरल के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक और ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ के प्रोफेसर आर राम कुमार ने रविवार को दावा किया कि देशभर में कई महिलाएं विभिन्न सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) से ऋण लेकर आर्थिक रूप से सशक्त होने के बजाय कर्ज के जाल में फंस गई हैं। ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक एसोसिएशन'(एआईडीडब्ल्यूए) …

भुवनेश्वर। केरल के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक और ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ के प्रोफेसर आर राम कुमार ने रविवार को दावा किया कि देशभर में कई महिलाएं विभिन्न सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) से ऋण लेकर आर्थिक रूप से सशक्त होने के बजाय कर्ज के जाल में फंस गई हैं। ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक एसोसिएशन'(एआईडीडब्ल्यूए) की ओडिशा इकाई द्वारा ‘आधुनिक साहूकारों के जाल में फंसती महिलाएं’ विषय पर यहां आयोजित चौथे सुशीला गोपाल स्मृति व्याख्यान में दोनों ने यह बात कही।

इसाक और कुमार ने आरोप लगाया कि महिला स्वयं सहायता समूहों को दिए गए ऋण पर एमएफआई 11.25 प्रतिशत से अधिक ब्याज लेते हैं। उन्होंने दावा किया कि कभी-कभी, एमएफआई की ब्याज दर लगभग 60 प्रतिशत होती है और कुछ मामलों में 100 प्रतिशत से अधिक भी होती है।

एमएफआई प्रसंस्करण शुल्क के अलावा महिला स्वयं समूहों से 24 प्रतिशत ब्याज लेते थे। इसके परिणामस्वरूप ऋण चुकाने में असमर्थ, महिला समूह भुगतान करने के लिए दूसरी जगह से ऋण लेते हैं। इस तरह वे कर्ज के जाल में फंस जाते हैं और इससे उभर नहीं पाते, आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की बात तो छोड़ ही दीजिए।

एआईडीडब्ल्यूए के राष्ट्रीय सचिव तापसी प्रहराज ने भी आरोप लगाया कि एमएफआई द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों का अत्यधिक शोषण किया जा रहा है, क्योंकि बैंक महिला समूहों को प्रत्यक्ष रूप से ऋण देने में संकोच करते हैं। प्रहराज ने कहा कि बैंको को एमआईएफ के हस्तक्षेप के बिना, महिला समूहों को प्रत्यक्ष रूप से ऋण देना चाहिए।

यह भी पढ़े-

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पहुंचेंगे प्रयागराज, एसएचजी के खातों में 1000 करोड़ रुपये की राशि करेंगे हस्तांतरित

ताजा समाचार

अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !
Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में 
बरेली: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद हार गया गुलफाम, बदायूं SSP दफ्तर में खुद को लगाई थी आग
महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा