जनता बतायेगी कि योगी कितने हैं अनुपयोगी: सतीश चन्द्र मिश्र
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने रविवार को कहा कि खुद के भावी प्रधानमंत्री होने का प्रचार कराने वाले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से त्रस्त उत्तर प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के माध्यम से बता देगी कि योगी यूपी के लिये कितने अनुपयोगी हैं। लखनऊ की …
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने रविवार को कहा कि खुद के भावी प्रधानमंत्री होने का प्रचार कराने वाले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से त्रस्त उत्तर प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के माध्यम से बता देगी कि योगी यूपी के लिये कितने अनुपयोगी हैं। लखनऊ की आरक्षित सीटों के लिए आयोजित एक जनसभा में मिश्र ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) से परेशान होकर जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिताया, जनता अब भाजपा असली चेहरा देख चुकी है और बसपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भय का माहौल चल रहा है वह सपा और भाजपा की देन है। भाजपा की उपलब्धियां जमीन पर नहीं सिर्फ प्रचार माध्यमों में दिखाई पड़ती है। मुख्यमंत्री उपयोगी हैं कि अनुपयोगी यह तो जनता 2022 चुनाव में तय करेगी। मुख्यमंत्री अपने आप को धर्म का ठेकेदार और सबसे बड़ा महात्मा बताते हैं। सीएम कुछ लोगों से अपना प्रचार कराते हैं कि हम आने वाले समय के प्रधानमंत्री हैं। बसपा महासचिव ने कहा कि योगी शिक्षकों को पापी बताते हैं, वह कहते हैं कि पिछले जन्म में कुछ पाप किया होगा जो इस जन्म में शिक्षक बने हैं। शिक्षकों के प्रति इतनी हीन भावना रखने वाले मुख्यमंत्री को योगी कहलाने का हक नहीं।
पढ़ें: बरेली: विजय दिवस के उपलक्ष्य में वीर नारियों को किया सम्मानित
सीएम योगी खुद को महाराज कहलाना पसंद करते हैं। योगी सभी जातियों पर अत्याचार कर रहे हैं और अपने जिस जाति से हैं सिर्फ उसी जाति विशेष के लोगों को बढ़ावा मिल रहा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों का नाम सुनकर तो मुख्यमंत्री को उलझन होने लगती है। रेनू शर्मा को तब तक जेल से नहीं निकलने दिया गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। कानपुर के एक व्यापारी को होटल में घुसकर के मार दिया जा रहा है। महोबा में एक ब्राह्मण व्यापारी की हत्या हुई एक आईपीएस का नाम आया लेकिन उसका आज तक कोई अता पता नहीं चल सका है।
मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग कोई भी इंसान सुरक्षित नहीं और यह नारा देते हैं कि योगी उपयोगी हैं। प्रदेश का विनाश करने में भाजपा ने समाजवादी पार्टी को भी पीछे छोड़ दिया है। सपा शासनकाल के परियोजनाओं पर चुनाव के पहले भाजपा वाले अपना पत्थर लगाने का काम कर रहे हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे की योजना बहन मायावती की थी लेकिन चुनाव के ठीक पहले अपना नाम लिखकर भाजपा वाले फीता काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा की सफाई के नाम पर भाजपा सरकार हजारों करोड़ो रुपए बजट से निकाल कर अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल कर रही है। भाजपा वाले बसपा के कामों की नकल करने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते। कोरोना काल के दौरान हजारों की संख्या में लोगों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई और सरकार के लोग कहते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई।