कुशीनगर: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, भवन स्वामी भी गंभीर

कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त एक बड़ा हादसा दो गया जब एक मजदूर की मौत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं भवन स्वामी की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक हाटा कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुर मगरूआ के झंझनपुर निवासी रमाकांत का शनिवार की अपराह्न लगभग …
कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त एक बड़ा हादसा दो गया जब एक मजदूर की मौत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं भवन स्वामी की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक हाटा कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुर मगरूआ के झंझनपुर निवासी रमाकांत का शनिवार की अपराह्न लगभग तीन बजे मकान निर्माण कार्य चल रहा था।
मकान के छत की ढलाई के लिए एक मजदूर निवासी हाटा कोतवाली पैकौली बावन कन्हैया उम्र 20 वर्ष ने सरिया लेकर छत पर डाल रहा था। इस दौरान छत के ऊपर से गुजरे विद्युत हाईटेंशन तार में सरिया सट गया जिससे कन्हैया की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं भवन स्वामी रमाकांत ने जब देखा कि मजदूर कन्हैया सरिया लिए हाईटेक तार में सट गया है तो उसे छुड़ाने वह भी गए और वो भी सट गया, जिससे वो गंभीर रूप से अचेत हो गया।
परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा लें गये। जहां डाक्टरों ने कन्हैया को मृत्यु घोषित कर दिया तथा रमाकांत को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना के बावत हाटा कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुरानी सड़क बंद होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रायबरेली। बाईपास सड़क निर्माण से पुरानी सड़क बंद हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने किसान नेता रमेश सिंह की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से कहासुनी भी हुई। महाखेड़ा गांव के प्रधान नसीम अहमद समेत ग्रामीण मनोज,रामखेलावन, आदि का कहना था कि बाईपास पर बने ओवरब्रिज के निकट आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं कई लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: ओमीक्रॉन से बचाव और रोकथाम की तैयारियां पूरी- डिप्टी सीएमओ