बरेली: कांग्रेस के 60 आवेदक प्रत्याशियों का हुड्डा ने परखा दम

बरेली, अमृत विचार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मुरादाबाद के सर्किट हाउस में हुई। बैठक में बरेली, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल जिलों के आवेदक प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ मंडल, जनपद और शहर प्रभारी मौजूद रहे। जिले से 60 …
बरेली, अमृत विचार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मुरादाबाद के सर्किट हाउस में हुई। बैठक में बरेली, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल जिलों के आवेदक प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ मंडल, जनपद और शहर प्रभारी मौजूद रहे।
जिले से 60 आवेदक प्रत्याशी मुरादाबाद पहुंचे। अलग-अलग विधानसभाओं से आवेदकों को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश सह प्रभारी तौकीर आलम से जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने सभी आवेदक प्रत्याशियों का परिचय स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों से कराया। आवेदकों से विधानसभा के बारे में जानकारी ली। जातिगत आंकड़ों के बारे में पूछा।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, इलियास अंसारी, डॉ हरीश गंगवार, बसंत सिंह चौहान, नीतू गौरव, डा. नीतू शर्मा, कृष्ण कांत शर्मा, ताराचंद चौधरी, कमर गनी, सुनील मनचंदा, दीपक वाल्मीकि, अनीता मनचंदा, डॉ मंगल बाबू, अयाज खान, अब्दुल बारी, हाजी इस्लाम बब्बू , महावीर गुप्ता, सरदार खां, आसिफ अली, निशाकत अली, अंजुम खानम मौजूद रहे।