हस्तशिल्प व अन्य उद्योगों के लिए दीर्घकालिक योजना बनाकर काम करना जरूरी : मंडलायुक्त

झांसी। बुंदेलखंड की विभिन्न क्षेत्रों में विरासतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बहुत गंभीरता से पहल करने वाले उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डाॅ. अजय शंकर पांडेय ने यहां के हस्तशिल्प एवं अन्य उद्योगों के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाकर काम किये जाने की जरूरत को रेखांकित किया है। यहां आयुक्त सभागार में शुक्रवार को …
झांसी। बुंदेलखंड की विभिन्न क्षेत्रों में विरासतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बहुत गंभीरता से पहल करने वाले उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डाॅ. अजय शंकर पांडेय ने यहां के हस्तशिल्प एवं अन्य उद्योगों के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाकर काम किये जाने की जरूरत को रेखांकित किया है। यहां आयुक्त सभागार में शुक्रवार को हस्तशिल्प एवं उद्योग-धंधों से सम्बन्धित विंग की बैठक डॉ़ पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
इस बैठक को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि हस्तकला एक ऐसी विद्या है जिसमें मुख्यतः हाथ से या सरल औजारों की सहायता से ही कलात्मक कार्य किये जाते हैं। ऐसी कलाओं का सांस्कृतिक महत्त्व होता है। भारत, हस्तशिल्प का सर्वाेत्कृष्ट केन्द्र माना जाता है। यहां दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुएं भी कोमल कलात्मक रूप में गढ़ी जाती हैं। इस महत्व को दृष्टिगत रखते हुए बुंदेलखंड में हस्तशिल्प व लघु उद्योग-धंधों के उन्नय व संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास किये जायें।
काकादेव में 4 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ तीन शातिर गांजा तश्कर गिरफ्तार
कानपुर के काकादेव में 4 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ तीन शातिर गांजा तश्कर गिरफ्तार किये गए हैं।जबकि दो मौके से भाग निकलने में सफल हो गए।आपको बतादे की पुलिस कमिश्नर असीम अरुण की अगुवाई में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लगातार संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में आज मुखबीर की सटीक सूचना मिलने के बाद काकादेव एसएचओ रामकुमार गुप्ता, एसआई संदीप सिंह और एसआई अरुण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्वोदय नगर के रामलीला पार्क के पास से तीन शातिर गांजा तशकरो को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए।जामा तलाशी के दौरान उनके पास से 4 किलो 500 ग्राम गांजा बड़ामद हुआ है।पकड़े गए आरोपितों की पहचान धीरेंद्र ,शिवम गौड़ और अनुज के रूप में हुई है।एसएचओ रामकुमार गुप्ता ने बताया कि तीनो के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है वही फरार साथियों की तलाश में टीम लगाई गई है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: पुलिस की सक्रियता से हुआ महिला हत्या कांड का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार