मुरादाबाद : कांठ प्रकरण में हुई बहस, अब 20 को होगी सुनवाई

मुरादाबाद : कांठ प्रकरण में हुई बहस, अब 20 को होगी सुनवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ बवाल में भाजपाइयों पर दर्ज मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस मामले में कई आरोपी भाजपाई कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने इस मामले में बहस भी की। अब इस प्रकरण में अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख नियत की गई है। मामला करीब जुलाई …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ बवाल में भाजपाइयों पर दर्ज मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस मामले में कई आरोपी भाजपाई कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने इस मामले में बहस भी की। अब इस प्रकरण में अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख नियत की गई है।

मामला करीब जुलाई 2014 का है। सपा सरकार में कांठ के अकबरपुर चेंदरी गांव में बवाल हुआ था। गांव में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। 4 जुलाई को एक पक्ष ने महापंचायत बुलाई थी। महापंचायत के दौरान फिर बवाल हो गया था। भीड़ ने पथराव किया तो बचाए में आए पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया। रेल यातायात भी घंटों के लिए प्रभावित हो गया था।

पथराव और मारपीट में पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के अलावा तमाम लोग चोटिल हो गए थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बवाल पर काबू पाया था। इस मामले में दर्ज तीन एफआईआर में पंचायती राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह, शहर विधायक रितेश गुप्ता समेत तमाम भाजपाइयों को आरोपी बनाया गया था। मौजूदा समय में इस मामले में अभियोजन की ओर से सभी 24 गवाहों के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं।

शुक्रवार को फिर इस मामले में एमपी-एमएलए पुनीत गुप्ता की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कई आरोपी भाजपाई कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष अधिवक्ता रमेश आर्य ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को बहस हुई। अब इस मामले में 20 दिसंबर को सुनवाई होगी।

ताजा समाचार

JEE Main Exam: कल से शुरू होंगे जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम, जान लें जरूरी गाइडलाइन
गुजरात: पटाखा गोदाम में आग का तांडव, 18 मजदूरों की जलकर मौत...CM ने किया मुआवजे का ऐलान
Bareilly News | बरेली में ईद की रात बवाल.. दो समुदाय में मारपीट-पथराव, चले लाठी-डंडे और फायरिंग
VIDEO : इंतजार खत्म! फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज, एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए वाणी कपूर और फवाद खान  
शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
अयोध्या : फटे कपड़े पहन रामलला से न्याय मांगने पहुंचे विधायक, कलश यात्रा के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर लगाया बदसुलूकी के आरोप