झांसी: आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न 75 हजार दीपों की दीपांजलि के साथ समाप्त

झांसी: आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न 75 हजार दीपों की दीपांजलि के साथ समाप्त

झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में स्वतंत्रता के 75साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे महीने आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों का समापन 75 हजार दिये जलाकर और मां भारती की रक्षा में प्राणाहुति देने वाले अमर शहीदों को याद कर किया गया है। अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अधिवक्ता कुमार वैभव …

झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में स्वतंत्रता के 75साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे महीने आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों का समापन 75 हजार दिये जलाकर और मां भारती की रक्षा में प्राणाहुति देने वाले अमर शहीदों को याद कर किया गया है। अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अधिवक्ता कुमार वैभव तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न वीरांगना नगरी में पूरे माह धूमधाम से मनाया गया।

इसके तहत 21 नवम्बर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का शुभारंभ 21 नवंबर को भारत माता की भव्य शोभायात्रा के साथ ही किया गया। जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई के दुर्ग से 05 हजार स्काई लैंप उड़ाए थे। नगर के 135 स्थानों पर भारत माता का पूजन व वंदेमातरम गायन का आयोजन किया गया। इसके अलावा नगर के 12 महाविद्यालयों व 20 इण्टर कॉलेजों में भी भारत माता पूजन व सामूहिक वंदेमातरम गायन का आयोजन किया गया। पूरे माह चले इन कार्यक्रमों में 3269 महिलाएं, 6784 पुरुष, 3219 छात्र-छात्राएं मोहल्लों में भारत माता का पूजन और दीपोत्सव में उपस्थित रहे।

जबकि 20 इण्टर कॉलेजों में 8643 छात्र-छात्राएं व महाविद्यालयों में 5366 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक वंदेमातरम गायन कर भारत माता की आरती उतारी। इसके अलावा कार्यक्रमों में 27 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन का समापन गुरुवार देर शाम मुक्ताकाशी मंच पर किया गया। जिसमें मां भारती की आजादी और उसके बाद देश की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों के साथ सीडीएस विपिन रावत के बलिदान और देश की सीमाओं की सुरक्षा के उनके अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए 75 हजार दिये जलाये गये। इस दौरान वंदेमातरत का गायन और गायत्री परिवार द्वार दीप यज्ञ भी किया गया।

पढ़ें: लखनऊ में एक दिवसीय दौरे पर अमित शाह, अहम रैली और लोकार्पण के चलते बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आजादी की प्रथम दीपशिखा महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन भी किया। इस आयोजन में मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह अनिल जी संघ संचालक सतीश शरण अग्रवाल महानगर प्रचारक अनुराग जी महानगर कार्यवाह मुकुल जी पस्तोर अध्यक्ष डॉ शरद द्विवेदी संयोजक प्रवीण लखेरा आदि मंच पर उपस्थित रहे। इसके बाद संस्कार भारती की ओर से बुंदेली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्या मंदिर विवेकानंद पब्लिक स्कूल व रिवॉल्यूशन डांस ग्रुप की ओर से महारानी लक्ष्मी बाई की स्वतंत्रता की क्रांति पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के सह संयोजक अधिवक्ता कुमार वैभव तिवारी, सज्जन संगठन प्रमुख मनीष तिवारी, मीडिया प्रभारी महेश पटैरिया, एनसीसी के छात्र छात्राएं, पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं व भारी संख्या में नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Etawah में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: 18 लोग घायल, 5 गंभीर, शराब के नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड का करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रयागराज: न्यायाधीश यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग में याचिका दाखिल
Waqf Amendment Bill: आज सरकार की नजर मुसलमानों की संपत्ति हड़पने पर है, कल अन्य धार्मिक समुदाय होंगे निशाने पर- विपक्ष 
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन नाबालिग बेटियों समेत पिता की मौत, मां लापता