रायबरेली: निर्माणाधीन स्कूल के पिलरों का गिरा लिंटर, छात्र और राजगीर घायल

रायबरेली: निर्माणाधीन स्कूल के पिलरों का गिरा लिंटर, छात्र और राजगीर घायल

रायबरेली। जिले में कंपोजिट विद्यालय गूढ़ा में निर्माणाधीन पिलरों पर लिंटर डालते समय चार पिलर गए। हादसे में कक्षा तीन का एक छात्र व राजगीर सहित दो लोग घायल हो गए। घटना को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी के समझाने पर सभी शांत हुए। खंड शिक्षा …

रायबरेली। जिले में कंपोजिट विद्यालय गूढ़ा में निर्माणाधीन पिलरों पर लिंटर डालते समय चार पिलर गए। हादसे में कक्षा तीन का एक छात्र व राजगीर सहित दो लोग घायल हो गए। घटना को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी के समझाने पर सभी शांत हुए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कंपोजिट विद्यालय गूढ़ा में सुबह विद्यालय के प्रांगण में टीनशेड  रखने के लिए 4 पिलर निर्माण हो चुका था। इन पिलर पर बिम डालकर टीनशेड रखने की योजना थी। सुबह काम शुरू हुआ लेकिन पिलर पर शटरिंग लगाकर बिम डालने के लिए सरिया डाली गई और मसाला डाला गया। वैसे ही चारों पिलर भरभरा कर गिर पड़े। इन पिलरों के नीचे कक्षा 3 का पढ़ने वाला एक छात्र यश जो नल में पानी पीने गया था और राजगीर नरेंद्र घायल हो गए।

राजगीर नरेंद्र की तो हल्की चोट आई लेकिन छात्र यश के सिर में ज्यादा चोट आई जिसके बाद आनन-फानन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता की ओर से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया। जहां डाक्टर ने इलाज करने के बाद छात्र को छुट्टी दे दी। जैसे ही ग्रामीणों को अभिभावकों को पता चला कि निर्माणाधीन पिलर गिर गए हैं। एक बच्चा घायल हो गया है। वैसे ही भारी संख्या में ग्रामीण कंपोजिट विद्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। ग्रामीण संदीप कुमार, ओमकार, दिलीप सहित सैकड़ों लोगों का कहना था कि जो भी जिम्मेदार है।

पढ़ें: हरदोई: बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 की वापसी की मांग को लेकर बैंककर्मी रहे हड़ताल पर

उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। मानक विहीन मसाले से इन खंभों का निर्माण हो रहा था। इसमें सरिया भी नहीं डाली गई थी और बिना नींव के ही पिलर खड़े किए गए थे। करीब 2 घंटे तक विद्यालय में ग्रामीण व अभिभावकों का प्रदर्शन चलता रहा। करीब 3 बजे खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा पहुंचे। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों का कहना था कि जो भी दोषी हैं। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया निर्माण में लापरवाही सामने आ रही है जो भी दोषी होगा जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत