लखनऊ: कॉल डिटेल निकालकर महेंद्र के हत्यारों को ट्रैक करेगी पुलिस

लखनऊ: कॉल डिटेल निकालकर महेंद्र के हत्यारों को ट्रैक करेगी पुलिस

लखनऊ। ठेकेदार महेंद्र हत्याकांड राजधानी पुलिस के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों के बारे में कोई सुराग पता नहीं लगा पाई है। इससे राजधानी पुलिस की कार्यशीलता पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से मामले को लेकर हत्यारों …

लखनऊ। ठेकेदार महेंद्र हत्याकांड राजधानी पुलिस के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों के बारे में कोई सुराग पता नहीं लगा पाई है। इससे राजधानी पुलिस की कार्यशीलता पर सवाल उठने लगे हैं।

हालांकि पुलिस की ओर से मामले को लेकर हत्यारों के बारे में सुराग जुटाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। अब पुलिस मौका-ए-वारदात से बरामद हुए मोबाइल फोन को रिकवर करके उसकी पूरी कॉल डिटेल निकालने की कोशिशों में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉल डिटेल में हत्यारों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस की क्राइम सेल जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है।

विदित हो कि गत रविवार रात कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार अपराधिकयों ने अंधाधुंध फायरिंग कर ठेकेदार महेंद्र जायसवाल की हत्या कर दी थी। ठेकेदार महेंद्र जायसवाल पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का पूर्व में ड्राइवर हुआ करता था। मौका-ए-वारदात पर पुलिस को एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था, जो फिलहाल बंद था।

पढ़ें: वायु प्रदूषण पर अहम सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट का आयोग को आदेश, कहा- जनता और विशेषज्ञों से मांगें सुझाव

कृष्णा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि फोन को रिकवर कर लिया गया है और इससे संभवत: सभी कॉल डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि हत्यारों के बारे में कोई सुराग मिल सके।

लखनऊ: जमीन दिलाने के नाम पर हुई 2.84 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जमीन दिलाने के नाम पर गोमती नगर के विपुलखंड निवासी आशीष पटेल से दो करोड़ 84 लाख रुपये की ठगी करने वाले तान्या डेवलपर्स के निदेशक धर्मेंद्र वर्मा को गोमती नगर पुलिस ने सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से सुल्तानपुर के जयसिंहपुर का रहने वाला है। और अधिक खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…