बरेली: मुख्य आरक्षी से मकान बनवाने के नाम पर ठगे 11 लाख रुपये

बरेली: मुख्य आरक्षी से मकान बनवाने के नाम पर ठगे 11 लाख रुपये

बरेली, अमृत विचार। गैरों की बात छोड़ों पुलिस अपराध का ग्राफ कम करने के लिए विभागीय कर्मचारी के यहां चोरी की भी रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक मुख्य आरक्षी से मकान बनवाने के नाम पर एक ठेकेदार ने 11 लाख …

बरेली, अमृत विचार। गैरों की बात छोड़ों पुलिस अपराध का ग्राफ कम करने के लिए विभागीय कर्मचारी के यहां चोरी की भी रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक मुख्य आरक्षी से मकान बनवाने के नाम पर एक ठेकेदार ने 11 लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि ठेकेदार 20 प्रतिशत काम कराने के बाद फरार हो गया है। उसके बाद उससे काम शुरू करने को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया।

जिसके बाद उसने वापस पैसे मांगे तो उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के रहने वाले मुख्य आरक्षी ने बताया कि उसने एक ठेकेदार को अपने 100 गज के प्लाट में मकान का निर्माण कराने के लिए 11 लाख 50 हजार में ठेका दिया था।

कांस्टेबल के अनुसार ठेकेदार को जब 11 लाख रुपये दिए तो उसने काम शुरू करा दिया। आरोप है कि 20 प्रतिशत काम कराने के बाद वह अचानक से गायब हो गया। उसके बाद उससे काम शुरू करने को कहा तो वह टालमटोल करता रहता।

ताजा समाचार