बरेली: अब दूसरी डोज के लिए भी दिखाना होंगे दस्तावेज

बरेली: अब दूसरी डोज के लिए भी दिखाना होंगे दस्तावेज

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसको लेकर जिले में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान को और सफल बनाने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए अब जन्मतिथि के वैरिफिकेशन …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसको लेकर जिले में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान को और सफल बनाने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए अब जन्मतिथि के वैरिफिकेशन के लिए पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी।

केंद्र सरकार ने कोविन पंजीकरण पोर्टल में संशोधन किए गए है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसमें जन्मतिथि सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पहली डोज लगवाते समय जिस पहचान पत्र का उपयोग किया गया था, अब उसी पहचान पत्र का उपयोग दूसरी डोज लगवाते समय करना होगा। नई व्यवस्था के तहत कोई भी शख्स पहचान पत्र बदलकर टीका नहीं लगवा पाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह के अनुसाार कोविड टीकाकरण के लिए अभी तक सिर्फ जन्म का वर्ष ही मांगा जाता था। पहचान पत्र के तौर पर एक आईडी व मोबाइल नंबर देना होता है। कई बार लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए बगैर आईडी के केंद्र पहुंच जाते हैं। दूसरी डोज के लिए जन्मतिथि या आईडी की आवश्यकता नहीं होती थी। अब दोनों डोज लगवाते समय जन्मतिथि पूछी जाएगी।

वही पहचान पत्र प्रयोग में लाया जाएगा, जिसमें जन्मतिथि लिखी हो। इसके अलावा अब पहले व दूसरे डोज के बीच पहचान पत्र बदल नहीं सकेंगे। इतना ही नहीं लाभार्थी मोबाइल नंबर भी नहीं बदल सकेंगे। मोबाइल नंबर को बदलने के लिए पोर्टल पर अनुरोध करना होगा। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि बिना दूसरी डोज लगे ही पोर्टल से संदेश मिल गया है। इस कमी को दूर करने के लिए सरकार ने कुछ संशोधन किए गए हैं।