बरेली: ऑमिक्रान का खतरा भांप दवा व्यापारियों को किया अलर्ट

बरेली, अमृत विचार। इन दिनों हर किसी की जुबान पर कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रान का नाम है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसके कई मामले सामने भी आ चुके हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया है। कोरोना की दूसरी …
बरेली, अमृत विचार। इन दिनों हर किसी की जुबान पर कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रान का नाम है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसके कई मामले सामने भी आ चुके हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया है। कोरोना की दूसरी और पहली लहर के दौरान जिस प्रकार दवाईयों और मेडिकल उपकरणों की कमी हुई उसको देखते हुए औषधि प्रशासन विभाग द्वारा केमिस्ट एसोसिएशनों को अलर्ट जारी करते हुए प्रोटोकाल और नान प्रोटोकाल दवाओं समेत मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कहा गया है।
विभाग द्वारा जारी सर्क्युलर के मुताबिक प्रोटोकाल दवाओं में पैरासिटामाल, डैक्सामिथासोन, मैथायल प्रीडेनीसोनोल इंजेक्शन और टेबलेट, रेमडेसिविर इंजेक्शन, इन विटरो इम्यूनोग्लोबुलिन इंजेक्शन, इनोक्सापैरिन इंजेक्शन, लिपोसोमल एमफोटेरीसिन-बी इंजेक्शन, पोसाकोनाजोल इंजेक्शन, बुडेसोनाइड इनहेलेशन, हेपारिन इंजेक्शन, आइवरमेक्टिन टेबलेट, टोसीलिजुमैब इंजेक्शन, कनवेंशनल एमफोटेरिसिन 8 इंजेक्शन, इनफ्लिक्सीमैब इंजेक्शन दवाएं शामिल हैं।
वहीं नान प्रोटोकाल दवाओं में फैवीपिराविर टैबलेट, एसपिरिन टैबलेट, इटोलाइजुमैब इंजेक्शन, एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट समेत 10 दवाएं सर्क्युलर में शामिल की गईं हैं। इसके अलावा मेडिलकल उपकरणों में पल्स ऑक्सीमीटर, नेबूलाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी मानीटर जैसे उपकरणों की उपलब्धता बनाए रखने को कहा गया है। औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने बताया कि सर्क्युलर दवा व्यापारियों को भेज दिया गया है। किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थित अगर पैदा होती है तो उससे निपटने के लिए यह कदम शासन द्वारा उठाया जा रहा है।
ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने बताया कि सर्क्युलर के मुताबिक उनके दवाओं का स्टाक भरपूर मात्रा में है। अगर किसी भी प्रकार का खतरा होता है तो दवाओं को लेकर दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।