अयोध्या: पटरंगा से 654 बोरी मिलावटी यूरिया बरामद, केस दर्ज

अयोध्या: पटरंगा से 654 बोरी मिलावटी यूरिया बरामद, केस दर्ज

पटरंगा (अयोध्या)। जिले में थाना क्षेत्र के धमौरा तिराहे पर कृषि उपनिदेशक ने मिलावटी यूरिया पकड़ी। मिलावटी यूरिया के दोनों तस्कर बाराबंकी जनपद के निवासी हैं। जिनके विरुद्ध पटरंगा थाना में कृषि विभाग ने केस दर्ज कराया है। पटरंगा थाना क्षेत्र के धमौरा तिराहे पर बाराबंकी जनपद के कोटवा सड़क निवासी विकास गुप्ता व दिव्यांशु …

पटरंगा (अयोध्या)। जिले में थाना क्षेत्र के धमौरा तिराहे पर कृषि उपनिदेशक ने मिलावटी यूरिया पकड़ी। मिलावटी यूरिया के दोनों तस्कर बाराबंकी जनपद के निवासी हैं। जिनके विरुद्ध पटरंगा थाना में कृषि विभाग ने केस दर्ज कराया है। पटरंगा थाना क्षेत्र के धमौरा तिराहे पर बाराबंकी जनपद के कोटवा सड़क निवासी विकास गुप्ता व दिव्यांशु गुप्ता अपनी खाद की दुकान चला रहे थे, लेकिन क्षेत्र के किसानों को यह नहीं मालूम था कि यह खाद जो हम सभी अपने खेतों में डाल रहे है यह मिलावटी हैं।

कृषि विभाग के उपनिदेशक संजय पांडेय ने अपनी टीम के साथ जब अचानक छापा मारा तो वहां पर हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने गोदाम की तलाशी ली तो उसमें से 268 बोरी खाद बरामद हुई व 364 बोरी खाद खुली बोरियों में मिली है। साथ ही खुशबू दार सल्फर व खुशबू दार जिंक कैल्शियम मिला है। जिसकी जांच की गई तो पूरी खाद में मिलावट थी।

पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: PM मोदी ने की सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा, साथ में खिंचाई फोटो

उपनिदेशक की संजय पांडेय की तहरीर पर पटरंगा थाना में डीलर विकास गुप्ता व दिव्यांशु गुप्ता निवासी कोटवा सड़क जनपद बाराबंकी के विरुद्ध धारा 264/21 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

अयोध्या: विहिप व बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा…

महाभारत के युद्ध में भगवान श्री कृष्ण की ओर से अर्जुन को जिस श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश दिया गया था, वह आज इस घोर कलयुग में हजारों वर्ष बीतने के बाद भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। श्रीमद्भागवत गीता जयंती की पूर्व संध्या पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शहर में शौर्य यात्रा निकाली, जो रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से होते हुए चौक घंटाघर, साहबगंज, बेनीगंज, टेढ़ी बाजार चौराहा, अयोध्या हनुमानगढ़ी, नया घाट होते हुए कारसेवक पुरम पहुंची। शौर्य यात्रा का शुभारंभ डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रो लक्ष्मीकांत सिंह ने ध्वज दिखाकर किया। शौर्य यात्रा में आगे-आगे मातृ शक्ति की महिलाएं हाथों में ध्वज लेकर चल रही थीं। उनके पीछे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी ध्वज लेकर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।