उन्नाव: पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

बांगरमऊ/उन्नाव। बेहटा मुजावर पुलिस ने एसओजी टीम और सर्विलांस के सहयोग से मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से तीन तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस और 65 हजार रुपए नकदी तथा लूट में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व टॉर्च आदि सामान बरामद किया है। तीनों दुर्दांत अपराधियों ने …
बांगरमऊ/उन्नाव। बेहटा मुजावर पुलिस ने एसओजी टीम और सर्विलांस के सहयोग से मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से तीन तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस और 65 हजार रुपए नकदी तथा लूट में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व टॉर्च आदि सामान बरामद किया है। तीनों दुर्दांत अपराधियों ने कई लूट की घटनाएं कुबूल की है।
थाना बेहटा मुजावर पुलिस के अनुसार बीते 23 अक्टूबर की देर शाम तीन अपराधियों ने क्षेत्र के मटुकरी-आशायस मार्ग पर एक पिकअप वैन के चालक और परचून सेल्समैन से तीन लाख 97 हजार रुपए की लूट की थी। पिकअप वैन का चालक और सेल्समैन परचून के सामान की बिक्री कर वापस बांगरमऊ जा रहा था। तीनों लुटेरे पिकअप वैन से नकदी लूटकर फरार हो गए थे। घटना की रिपोर्ट थाना बेहटा मुजावर में दर्ज कराई गई थी।
घटना के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई थी। दोनों टीमों की निशानदेही पर थानाध्यक्ष रमेश चंद्र, उप निरीक्षक राहुल कुमार द्विवेदी तथा विनोद, चंद्र प्रकाश तिवारी, धर्मपाल और रामनिवास अवस्थी आरक्षी गणों की टीम ने ग्राम गोसवा माइनर पर आम के बाद में स्थित ट्यूबवेल के निकट लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर दुर्दांत अपराधी नरेश पुत्र लेखई निवासी ग्राम पोहपी खेड़ा और पुष्पेंद्र पुत्र शिवराज निवासी ग्राम बेहटा मुजावर तथा अविनाश वर्मा पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम निभिया खेड़ा, थाना कासिमपुर जिला हरदोई को दबोच लिया।
पुलिस ने तीनों अपराधियों के कब्जे से एक आदत तमंचा 12 बोर और चार कारतूस, दो तमंचा 315 बोर और चार कारतूस, एक रेडमी मोबाइल सेट, 65 हजार रुपए नकदी, तीन टॉर्च तथा एक कुल्हाड़ी बरामद की है। तीनों बदमाशों ने क्षेत्र तथा गैर क्षेत्र की कई लूटो का खुलासा किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करने के बाद तीनों दुर्दांत अपराधियों को अदालत में पेष किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोरी की मौत, चाचा-चाची जख्मी