बरेली: दोनों अटल सेतु जोड़ने पर भी मुश्किलें थमेंगी नहीं, मंदिर के ऊपर बना रहे ब्रांच लेन

बरेली: दोनों अटल सेतु जोड़ने पर भी मुश्किलें थमेंगी नहीं, मंदिर के ऊपर बना रहे ब्रांच लेन

बरेली, अमृत विचार। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी शहर के लोगों की और मुश्किलें बढ़ाएगी। चौपुला चौराहे पर अटल सेतु बनने के बाद शहर के लोगों के बीच जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी लेकिन वर्तमान में भविष्य के लिए जो हालात तैयार किए जा रहे हैं, उससे जाम से मुक्ति मिलने वाली नहीं …

बरेली, अमृत विचार। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी शहर के लोगों की और मुश्किलें बढ़ाएगी। चौपुला चौराहे पर अटल सेतु बनने के बाद शहर के लोगों के बीच जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी लेकिन वर्तमान में भविष्य के लिए जो हालात तैयार किए जा रहे हैं, उससे जाम से मुक्ति मिलने वाली नहीं दिख रही है।

बदायूं रोड वाले अटल सेतु और चौपुला चौराहे के अटल सेतु को 2021 में कनेक्ट नहीं किया जा सका है। दोनों सेतु को आपस में जोड़ने के लिए पिलर बनाने की तैयारी कई माह से चल रही है। पहले ब्रांच लेन कहां से निकाली जाए, इस पर भी निर्णय नहीं हुआ, वो इसलिए पीलीकोठी और मंदिर के बीच में गेप है। पौराणिक शिव मंदिर के बराबर पुलिस लाइन के आवास बने हैं।

यहां से ब्रांच लेन बना नहीं सकते। आवास बीच में होने से बदायूं वाले पुल से ब्रांच लेन को जोड़ने के लिए जगह नहीं है। इसलिए मंदिर और पीलीकोठी के बीच में दिख रहे गेप में मंदिर के ऊपर ब्रांच लेन बनाने का विकल्प सेतु निगम के पास बचा। इसी विकल्प पर काम कर सेतु निगम दोनों सेतु को जोड़ने की तैयारी कर रहा है। शनिवार को मंदिर के पास बन रहे पिलर से लेकर बदायूं पुल को जोड़ने की स्थिति पर अमृत विचार ने गौर किया तो कई तरह की दिक्कतें भविष्य में खड़ी नजर आईं।

यदि ब्रांच लेन बनाकर बदायूं रोड के पुल को कनेक्ट करते हैं तो बदायूं रोड से इस ब्रांच लेन के जरिए अटल सेतु पर आने वाले वाहन सवार सब्जी मंडी और चौकी चौराहे वाली लेन की तरफ नहीं जा सकेंगे। जाने की कोशिश करेंगे तो दिक्कतें फेस करनी पड़ेंगी। दुर्घटना होने की संभावना भी बन सकती है।

इसी तरह अटल सेतु से ब्रांच लेन के जरिए बदायूं रोड की तरफ जाने वाले वाहन सवारों के सामने भी दिक्कतें आएंगी, क्योंकि दोनों पुल के जिस हिस्से को ब्रांच लेन से जोड़ने की तैयारी है, वहां पर इतनी जगह नहीं दिख रही है कि वाहन मुड़ सकें। यदि सेतु निगम रोटरी बनाए तो इन भविष्य में दिक्कतों से बचा जा सकता है। वर्तमान स्थिति में चौपुला चौराहे के नीचे और बदायूं रोड वाले पुल पर भीषण जाम लग रहा है।

मंदिर और पीलीकोठी के बीच में जो गैप दिख रहा है। उस गैप में ही मंदिर के ऊपर ब्रांच लेन बनाने की तैयारी चल रही है। मंदिर के गेट पर पिलर तेजी से बनाया जा रहा है। -देवेंद्र सिंह, सीपीएम सेतु निगम