बरेली: हुलासनगरा के अधूरे ओवरब्रिज की स्थिति देखने पहुंचे डीएम

बरेली, अमृत विचार। बरेली-सीतापुर हाईवे स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए जल्द गार्डर रखे जाएंगे। इस दौरान रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसी के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन ओवरब्रिज की स्थिति देखी। उन्होंने एनएचएआई के अफसरों को गार्डर रखने का कार्य जल्द पूरा …
बरेली, अमृत विचार। बरेली-सीतापुर हाईवे स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए जल्द गार्डर रखे जाएंगे। इस दौरान रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसी के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन ओवरब्रिज की स्थिति देखी। उन्होंने एनएचएआई के अफसरों को गार्डर रखने का कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ रूट डायवर्जन की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि गार्डर रखने के दौरान रूट डायवर्जन से राहगीरों को दिक्कतें न हों, ऐसी व्यवस्था बनाएं। रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर 20 दिसंबर के बाद गार्डर रखने का काम शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद हुलासनगरा क्रॉसिंग पर गार्डर जोड़ने के लिए करीब 10 दिन का ब्लॉक लेने की तैयारी है।
इस दौरान ट्रैफिक अवरुद्ध रहेगा। बताते हैं कि डायवर्जन प्लान के अनुसार बरेली से शाहजहांपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक भुता से बीसलपुर रोड के जरिए निगोही पहुंचेगा। जबकि कुछ ट्रैफिक गौशगंज से बुखारा नहर मार्ग होते हुए जैतीपुर पहुंचेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसडीएम फरीदपुर अजय उपाध्याय को निर्देश जारी कर दिए हैं। हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के पुराने गार्डर बीएचयू की जांच में फेल हो गए थे।
करीब 14 सौ टन के नए गार्डर भिलाई में तैयार कराए जा रहे हैं। इस बीच हुलासनगरा पर बढ़ रहीं दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए शासन ने सख्ती की तो काम में भी तेजी आई है। 15 से 20 दिसंबर के बीच में ओवरब्रिज पर रखने के लिए गार्डर आने की उम्मीद है। ओवरब्रिज बनने के बाद जहां जाम की समस्या दूर होगी, वहीं फरीदपुर-बीसलपुर मार्ग, फरीदपुर बाईपास कट व फतेहगंज पूर्वी के लोगों को भी लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय व एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।