बरेली: टेस्ट, ट्रेस व ट्रीट से ऑमिक्रान को रोकेगा स्वास्थ्य विभाग

बरेली: टेस्ट, ट्रेस व ट्रीट से ऑमिक्रान को रोकेगा स्वास्थ्य विभाग

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका शासन पहले से ही जता रहा है ऐसे में कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रान से बचाव के लिए बुधवार को शासन की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन में संक्रमण से मरीजों को बचाव करना है इसके लिए ट्रिपल टी फार्मूला …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका शासन पहले से ही जता रहा है ऐसे में कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रान से बचाव के लिए बुधवार को शासन की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन में संक्रमण से मरीजों को बचाव करना है इसके लिए ट्रिपल टी फार्मूला यानि टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट से मरीज का इलाज करना है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगर किसी मरीज में ऑमिक्रान से संक्रमित होने की पुष्टि होती है, तो मरीज को होम आइसोलेशन नहीं बल्कि 300 बेड कोविड अस्पताल में 10 दिन तक आइसोलेट रहना होगा। वहीं संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी अपने घर पर सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। मरीज की निगरानी के लिए आईडीएसपी को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कोरोना की दस्तक के बाद विकास भवन में कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है।

जिले में किसी भी क्षेत्र में संक्रमित मरीज मिलने के बाद आईडीएसपी की ओर से सेंटर को सूचना दी जाएगी। इसके बाद मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद भी हाल जानने की जिम्मेदारी सेंटर को सौंपी गई है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में बिना कोरोना जांच के रक्त संबंधी जांचे करा सकते थे, लेकिन आगामी सप्ताह से टेस्ट के लिए एंटीजन जांच की अनिवार्यता दोबारा से लागू कर दी जाएगी।

कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रानकी दस्तक के बाद शासन ने गाइड लाइन जारी की हैं। जिसके तहत अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी आमजन से अपील है कि कोरोना से बचाव करने के साथ ही वैक्सीनेशन पर अधिक से अधिक से भागीदारी करें। -डा. बलवीर सिंह, सीएमओ।