जौनपुर: कुंवर वीरेंद्र सिंह 14वीं बार बने निर्विरोध चेयरमैन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति के चुनाव में पूर्व एमएलसी कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह 14वीं बार निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति के चुनाव में 11 निदेशक निर्विरोध चुन लिए गए थे। पूर्व एमएलसी …
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति के चुनाव में पूर्व एमएलसी कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह 14वीं बार निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति के चुनाव में 11 निदेशक निर्विरोध चुन लिए गए थे।
पूर्व एमएलसी ने निर्विरोध निर्वाचित होकर सहकारिता में अपना वर्चस्व बरकरार रखा। जबकि पिकी सिंह को वाइस चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया। वहीं, तीन पदों पर हुए मतदान में मंजू सिंह, अखिलेश व अनिल सिंह विजयी हुए थे। चेयरमैन, वाइस चेयरमैन पद पर चुनाव की प्रक्रिया अधिकारी व अतिरिक्त उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्र की देखरेख में शुरू हुई।
निर्धारित समय तक सभी पदों पर एक-एक पर्चा दाखिल हुआ। इसके साथ ही नव निर्वाचित चेयरमैन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी व चुनाव अधिकारी कौशलेश मिश्रा को धन्यवाद दिया।
पढ़ें: UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने जारी किया महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ का घोषणा पत्र
उन्होंने सभी राजनीतिक दल के नेताओं, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, समर्थकों व शुभचितकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बैंक की शाखा, सगुणता की पुर्नस्थापना और जन भावनाओं के अनुरूप इसे विकसित करना ही हमारी प्राथमिकता होगी।