बिग बॉस 15: अभिजीत बिचुकले ने रितेश को कहा ‘भाड़े का पति’, राखी भड़कीं, देखें…

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) में मेकर्स ने जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई हैं तब से शो पसंद किया जाने लगा है। बता दें, शो में वाइल्ड कार्ड बनकर तीसरी बार एंट्री करने आईं एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ उनके पति की एंट्री हुई है। राखी और उनके …
मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) में मेकर्स ने जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई हैं तब से शो पसंद किया जाने लगा है। बता दें, शो में वाइल्ड कार्ड बनकर तीसरी बार एंट्री करने आईं एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ उनके पति की एंट्री हुई है। राखी और उनके पति की कई एपिसोड में झड़प देखी गई है, वहीं राखी और उनके पति के बीच बड़ा झगड़ा भी देखा गया। दोनों के बीच ये झगड़ा दूसरी कंटेस्टेंट देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) की वजह से हुआ। वहीं अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ रहे हैं। एक बार फिर राखी की सो में लड़ाई हो गई। इस बार राखी की बिग बॉस मराठी (Bigg Boss marathi) के प्रतिभागी रह चुके अभिजीत बिचुकले से लड़ाई हो गई।
कल रात शो में एक मजाक करना अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) के लीअ काफी भारी साबित हो गया। दरअसल, एक मजेदार गॉसिप सेशन के दौरान अभिजीत सलमान खान की तरह बिग बॉस होस्ट करने की कोशश कर रहे थे। उन्हें हर कंटेस्टेंट के बारे में कुछ बोलना था।
पढ़ें- ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के लिए रूस पहुंचे वरुण धवन और कियारा आडवाणी
राखी के बारे में अभिजीत ने कहा कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) भाड़े का पति लेकर आई है। लेकिन उनका ये स्टेटमेंट उल्टा पड़ गया। राखी सावंत के पति रितेश इसके बाद नाराज हो गए, रितेश की बातें सुनने के बाद राखी सावंत बौखला गईं। उन्होंने अभिजीत की इस बात को लेकर अगली सुबह घर में जमकर बवाल किया।
अभिजीत ने उन्हें समझाया कि वो बस मजाक कर रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा ही कुछ सलमान खान ने भी कहा था। इसके बाद राखी गुस्से में अपने बाल खींचते और चिल्लाते हुए नजर आईं।