सड़क सुरक्षा के प्रति क्षेत्रवासियों को किया गया जागरूक, नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

हरदोई। सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में परिवहन विभाग हरदोई की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। अध्यक्ष प्रेमावती ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से निर्धारित गति सीमा मे वाहन चलाने, …
हरदोई। सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में परिवहन विभाग हरदोई की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष प्रेमावती ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से निर्धारित गति सीमा मे वाहन चलाने, नशा कर के वाहन न चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमावती ने परिवहन विभाग हरदोई में हो रही सड़क सुरक्षा हेतु क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रारंभ प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न हिस्सों मे रवाना किया।
जागरूकता बैठक मे प्रमुख रूप से एआरटीओ दया शंकर, पीटीओ विवेक सिंह, टीआई विनोद, आरआई सुशील कुमार व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कानपुर: 8 दिसंबर से दो दिवसीय हड़ताल पर जाएगा फेडरेशन, जानें क्यों…
220 साल पुरानी 41 आयुध निर्माणियों को गैर व्यवहार्य कंपनियों में बदलने के सरकार के फैसले के विरुद्ध संघर्ष कर रही है। ईडीएसए 2021 लागू किए जाने के बाद भी फेडरेशन हड़ताल पर जाएगा। कॉर्पोरेशन बनाने के सरकार के फैसले के खिलाफ फेडरेशन आखरी दम तक सुप्रीम कोर्ट में अपनी लड़ाई जारी रखेगा। NPS जब तक वापस नहीं लिया जाता तब तक एआईडीईएफ अपना संपर्ष जारी रखेगा। एआईडीईएफ, बीपीएमएस और सीडीआरए (सिड्रा) के साथ मिलकर एआईडीईएफ ने पहले ही मद्रास उच्च न्यायालय में आयुध निर्माणियों को निगम बनाने के सरकार के फैसले के खिलाफ एक रिट याचिका दायर की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- कानपुर: 8 दिसंबर से दो दिवसीय हड़ताल पर जाएगा फेडरेशन, जानें क्यों…