बरेली: सेटेलाइट रोड पर फिर सजा संडे बाजार

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट रोड पर ईसाईयों की पुलिया के पास लगने वाले अवैध संडे बाजार पर पुलिस व नगर निगम की सख्ती का कोई असर नहीं दिखाई दिया। इस रविवार को एक बार फिर यहां फड़ों पर दुकानें लग गईं। इससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पिछले रविवार को नगर निगम …
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट रोड पर ईसाईयों की पुलिया के पास लगने वाले अवैध संडे बाजार पर पुलिस व नगर निगम की सख्ती का कोई असर नहीं दिखाई दिया। इस रविवार को एक बार फिर यहां फड़ों पर दुकानें लग गईं। इससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पिछले रविवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों के सामान जब्त कर लिए थे।
नगर निगम के पूर्व उपसभापति छंगामल मौर्य ने सीएम पोर्टल पर सेटेलाइट रोड पर मधुबन टॉकिज के पास लगने वाले इस अवैध संडे बाजार को लेकर शिकायत की थी। उनका आरोप था कि यहां आने वाले दुकानदारों से कुछ दबंग अवैध वसूली करते हैं। इसमें नगर निगम और पुलिस के लोग भी शामिल रहते हैं।
सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद पिछले रविवार को नगर निगम की टीम ने यहां पहुंचकर फड़ लगाए तमाम दुकानदारों के सामान जब्त करके ले आई थी, लेकिन इस कार्रवाई का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया और इस संडे को भी यह अवैध साप्ताहिक बाजार सज गया। इस बाजार को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बाजार के लगने के सेटेलाइट से श्यामगंज चौराहे के बीच लंबा जाम लगा रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।