बाराबंकी: सचिन वाल्मीकि ने मारी हैट्रिक, तीसरी बार भारी मतों से जीता ब्लॉक इकाई का चुनाव

बाराबंकी: सचिन वाल्मीकि ने मारी हैट्रिक, तीसरी बार भारी मतों से जीता ब्लॉक इकाई का चुनाव

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई  के शुक्रवार को हुए चुनाव में सचिन वाल्मीकि ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज की। सचिन वाल्मीकि की जीत से पूरा गांव खुश था। निर्वाचन अधिकारी सूरजपाल, सह निर्वाचन अधिकारी रामराज यादव, संजय कुमार राना सभी निर्वाचित पदाधिकारियों …

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई  के शुक्रवार को हुए चुनाव में सचिन वाल्मीकि ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज की। सचिन वाल्मीकि की जीत से पूरा गांव खुश था। निर्वाचन अधिकारी सूरजपाल, सह निर्वाचन अधिकारी रामराज यादव, संजय कुमार राना सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए।

संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज यादव, मंत्री और चुनाव प्रभारी राजू धानुक,  की मौजूदगी में शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में सम्पन हुए मतदान में सचिन वाल्मीकि का तेज फावड़ा चलते हुए हनुमान गौतम के झांडू  को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की। 71 मतों में से 68 मत पड़े। ब्लॉक इकाई अध्यक्ष पद के लिए सम्पन हुए चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष सचिन वाल्मीकि ने अपने प्रतिद्वंद्वी हनुमान गौतम को भारी मतों से पराजित करते हुए शानदार जीत दर्ज की। सचिन वाल्मीक को 44 मत, हनुमान गौतम को 23 मत प्राप्त हुए और 1 मत अवैध घोषित किए गए।

पढ़ें- रामपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, रिपोर्ट दर्ज

ब्लॉक अध्यक्ष के हुए चुनाव के बाद सर्वसम्मति से कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमें मंत्री पद पर लगातार पांचवी बार अनिल कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए, वहीं कोषाध्यक्ष अमर सिंह ने भी हैट्रिक लगाते हुए निर्वाचित हुए। इसके अलावा गुड्डु वाल्मीकि को ब्लॉक उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार को संगठन मंत्री, सन्तोष कुमार को प्रचार मंत्री को निर्वाचित किया गया और लवकुश वर्मा को ब्लॉक ऑडिटर चुना गया।

महिला ब्लॉक कार्यकारिणी में लज्जावती को ब्लाक अध्यक्ष, बीना को कोषाध्यक्ष, व ब्लॉक मंत्री के लिए मीना को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी सूरजपाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी रामराज यादव व संजय राना ने विजय प्रमाण पत्र दिए। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह एव जिला मंत्री राजू धानुक ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

ताजा समाचार

नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण: गलत नापजोख के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...
लखनऊ: जेईई मेंस में 99 पर्सेंटाइल से अधिक नंबर पाने वाले छात्रों की संख्या 50 से ऊपर, श्रेयस ने हासिल की AIR 6
घर में बज रही शहनाई...गीत, गाने अचानक हुए बंद; महोबा में दूल्हा शादी के एक दिन पहले प्रेमिका के साथ हो गया फुर्र
कासगंज: शटडाउन लिया था...फिर भी दौड़ा करंट, लापरवाही से गई लाइनमैन की जान
लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज घूमकर लौट रहे बाप-बेटे को बस ने रौंदा...दोनों की दर्दनाक मौत