सीतापुर: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीतापुर: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीतापुर। विकास क्षेत्र सकरन अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जीआईसी सांडा के खेल मैदान पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, राष्ट्रगान और मार्च पास्ट के साथ हुआ। कार्यक्रम …

सीतापुर। विकास क्षेत्र सकरन अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जीआईसी सांडा के खेल मैदान पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, राष्ट्रगान और मार्च पास्ट के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ जीतना आवश्यक नहीं है आवश्यक है प्रतिभाग करना। विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा के अधीक्षक डॉ मनोज देशमणि ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ उनमें शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूती प्रदान करती है। नियमित व्यायाम, पीटी और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को निरोग बनाने में सहायक होती है।

पढ़ें- मथुरा: सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मी की हुई मौत, चार घायल 

कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी सकरन जीतेंद्र बहादुर चौधरी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा में निखार लाती है। खेल प्रतियोगिताओं में 100, 200, 400 मीटर दौड़ के साथ-साथ गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी व खो-खो आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। 100 मीटर बालक दौड़ में सालिम प्रथम, उमेश द्वितीय, विवेक तृतीय, बालिका वर्ग में रहनुमा प्रथम, हफ्शा द्वितीय, सोनम तृतीय व 200 मीटर बालक वर्ग में तौहीद प्रथम, अंकित द्वितीय, हिमांशू तृतीय स्थान पर रहे।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय महराजनगर व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सकरन खुर्द और जूनियर बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटनी और बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय उल्लहा की टीम विजई रही। इसी तरह खो-खो प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय घूरीपुरव जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजनीपुर के बच्चों ने बाजी मारी।

कार्यक्रम में संचालन सायमा खातून के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रवीण श्रीवास्तव, संतोष कुमार, बलराम, अभिषेक तिवारी, राकेश कुमार, इतवारी लाल, फरीद गौरी, मो उवैश, चांद मोहम्मद मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन विजय टीमों एवं बच्चों के पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।

ताजा समाचार