कानपुर: अवैध कब्जों पर चला केडीए का बुलडोजर

कानपुर। उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने विगत कई वर्षों से ओ ब्लाक, सब्जी मण्डी किदवई नगर में केडीए की भूमि पर अवैध कब्जें के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। प्राधिकरण ने ओ-ब्लाक, सब्जी मण्डी किदवई नगर में प्राधिकरण की भूमि पर हुये अवैध कब्जें को ध्वस्त किया। उपाध्यक्ष ने जनता दर्शन में आम …
कानपुर। उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने विगत कई वर्षों से ओ ब्लाक, सब्जी मण्डी किदवई नगर में केडीए की भूमि पर अवैध कब्जें के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। प्राधिकरण ने ओ-ब्लाक, सब्जी मण्डी किदवई नगर में प्राधिकरण की भूमि पर हुये अवैध कब्जें को ध्वस्त किया। उपाध्यक्ष ने जनता दर्शन में आम जनमानस के द्वारा प्राप्त शिकायत के क्रम में विगत कई वर्षों से ओ-ब्लाक सब्जी मण्डी किदवई नगर पर अनाधिकृत रूप से कब्जायें गये भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुये अनुमानित मूल्य 10 करोड़ रुपये आकलित की गयी।
केडीए की टीम ने लगभग 3500 वर्गमी. में स्थित 16 भूखण्ड एवं 10 दुकानें तथा 1500 वर्गमी. क्षेत्रफल के एक वृहद पार्क को कब्जा मुक्त कराया गया।प्राधिकरण के कतिपय आवंटियों को मौके पर कब्जा दिया। साथ ही कब्जा मुक्त कराये गये भूखण्डों में से 02 भूखण्ड जो पूर्व से ही आवंटित थे एवं जिनका कब्जा दिया जाना काफी समय से विलम्बित था। शेष भूखण्डों की जांच कराते हुये अतिशीघ्र ही ई-ऑक्शन के माध्यम से विक्रय किये जाने हेतु उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
केडीए वीसी के निर्देश के क्रम में अधिशाषी अभियन्ता (जोन-4) द्वारा प्रश्नगत स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण में यह पाया गया कि कानपुर विकास प्राधिकरण की ओ-ब्लाक, सब्जी मण्डी किदवई नगर में प्राधिकरण के स्वामित्व के 17 विभिन्न भूखण्डों पर अवैध कब्जेदारों द्वारा कब्जा किया गया था। उक्त भूखण्डों को कब्जा मुक्त कराये जाने हेतु पूर्व में भी प्रयास किये गये थे, किन्तु कतिपय कारणों से प्राधिकरण को सफलता नहीं मिली थी।
ओ-ब्लाक, सब्जी मण्डी पर हुये अवैध कब्जें को हटाने के सम्बन्ध में पूर्व में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित जनहित याचिका संख्या 20159/2015 सक्षम फाउण्डेशन चैरिटेबिल सोसायटी बनाम स्टेट ऑफ यूपी व अन्य में न्यायालय द्वारा दिनांक 18 मई 2015 को आदेश प्रदान किये गये थे, फिर भी उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद काफी समय से कब्जा खाली कराने में प्राधिकरण प्रशासनिक रूप से विफल रहा था, किन्तु वर्तमान में उपाध्यक्ष के कुशल निर्देशन एवं सख्त कार्य प्रणाली के कारण प्राधिकरण उक्त अवैध कब्जों को खाली कराने में सफल रहा।
जिससे प्राधिकरण के कुछ आवंटियों को कब्जा भी प्राप्त हुआ तथा शेष भूखण्डों एवं दुकानों के विक्रय से प्राधिकरण को काफी आय भी प्राप्त होगी।वीसी ने केेेेडीए की भूमि पर विधि विरूद्ध ढंग से कब्जा करने वाले व्यक्ति को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा एवं उक्त भूमि को नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त कराते हुये अवैध कब्जेदार के विरूद्ध विधि संगत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: सीएसडी कैंटीन के सामान की कालाबाजारी का वीडियो वायरल!