बरेली: दूध की गाड़ी ने मासूम को रौंदा, मौके पर मौत, हंगामा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के आंवला में मंगलवार सुबह दूध लेने आई पिकअप गाड़ी ने एक मासूम को कुचल दिया। बच्ची की चीख निकलते ही आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए। बच्चे के कुचलते ही पिकअप ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भागने लगा। मगर भीड़ ने उसे धर दबोचा। मौके पर पहुंची पुलिस …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के आंवला में मंगलवार सुबह दूध लेने आई पिकअप गाड़ी ने एक मासूम को कुचल दिया। बच्ची की चीख निकलते ही आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए। बच्चे के कुचलते ही पिकअप ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भागने लगा। मगर भीड़ ने उसे धर दबोचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। मगर शव का पोस्मार्टम कराने से परिजन इनकार कर रहे है। उनका कहना है कि गाड़ी मालिक को ही मौके पर बुलाया जाए।
दरअसल, आंवला के पड़ुआ गांव के रहने वाले अखिलेश ने बताया कि उसकी 4 वर्ष की बेटी रेशमा सुबह के समय पड़ोस में गई थी। वापस घर लौटते समय घर के सामने तेज गति से आ रही दूध की पिकअप गाड़ी ने उनकी बेटी को कुचल दिया। गाड़ी से कुचलते ही बेटी की केवल एक ही चीख निकली। उसके बाद उसने दम तोड़ दिया।
जब तक गाड़ी मालिक नहीं आएगा नहीं होगा पोस्टमार्टम
गांव वालों की मांग है कि घटना स्थल पर गाड़ी मालिक को बुलाया जाए। वह उसी से बात करेंगे। जब तक गाड़ी मालिक नहीं आएगा। तब तक न तो बॉडी को पोस्टमार्टम होगा और न ही वह गाड़ी को यहां से जाने देंगे। हालांकि पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है।
यह भी पढ़े-
बरेली: दुल्हन की विदाई के समय सांड़ का हमला, चचेरे भाई की मौत